India News

Durg news: 50 लाख की चोरी का खुलासा, अंतराज्यीय चोर गिरोह गिरफ्तार

Durg news ।थाना durg कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खंडेलवाल कॉलोनी में दिनांक 24 जून 2025 की रात हुए भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

Durg News।मामले में करीब 50 लाख रुपये की चोरी गई संपत्ति – सोना, चांदी और नगदी – को बरामद कर लिया गया है। Police ने अंतराज्यीय चोर गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के अपराधी शामिल हैं।

प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात चोरों ने महावीर कॉलोनी स्थित एक मकान में खिड़की तोड़कर घुसपैठ की थी और 332 ग्राम gold, 3.3 किलो चांदी और 9.76 लाख रुपये नगद चोरी कर फरार हो गए थे। प्रकरण में अपराध क्रमांक 299/2025, धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम गठित की गई।

जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करने पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में दो संदिग्ध युवक नजर आए, जिनकी पहचान रंजीत डहरे और रोशन मारकंडे के रूप में हुई। दोनों के ग्राम केकराजबोड, जिला खैरागढ़ में छिपे होने की जानकारी पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की बात कबूल की और बताया कि चोरी का माल योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे व रविशंकर बंजारे के पास छिपाया गया है, जबकि चांदी के कुछ आभूषण आकाश सोनी को बेचे गए।

चोरी का माल पुलिस से बचाने के लिए जमीन में गाड़ दिया गया था। डीएसएमडी (Deep Search Metal Detector) की सहायता से 332.110 ग्राम सोना, 3.3 किलो चांदी और 9.76 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। साथ ही एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल भी जब्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat
close