Rajasthan News

नमूने अमानक मिलने पर 42 दवाओं की आपूर्ति पर प्रतिबंध…विभिन्न फर्में नहीं ले सकेंगी टेंडर में भाग

आरएमएससी की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि दवाओं की गुणवत्ता एवं समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

जयपुर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पाेरेशन ने विभिन्न 42 दवाओं के सैम्पल अमानक पाए जाने पर कम्पनियों को इनकी आपूर्ति के लिए प्रतिबंधित किया है। जिन फर्मों के उत्पाद जाँच में अमानक पाए गए हैं, ये कंपनियां इन दवाओं के आगामी एक, दो अथवा तीन वर्ष तक टेंडर में भाग नहीं ले सकेंगी।

आरएमएससी की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया कि दवाओं की गुणवत्ता एवं समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने बताया कि फर्मों के उत्पाद जाँच में फेल पाए जाने पर दवाओं की आपूर्ति के लिए 32 फर्मों को एक वर्ष, 8 फर्मों को 2 वर्ष एवं 2 फर्मों को 3 वर्ष की अवधि के लिए प्रतिबंधित किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि निगम की गुणवत्ता नीति के अनुसार प्रत्येक आपूर्तित दवा के प्रत्येक बैच की गुणवत्ता जाँच निगम की अनुमोदित लैब में कराई जाती है एवं जाँच में खरा पाए जाने पर ही अस्पतालों में वितरण हेतु सप्लाई की जाती हैं।

ये सभी दवाएं निगम की प्रारम्भिक जाँच में अमानक पायी गयी थी, जिनके आगे जाँच में पुष्टि होने पर सम्बंधित सप्लायर कंपनियों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है।

श्रीमती गिरि ने बताया कि दवाओं के सैम्पल अमानक पाए जाने पर फर्म एग्रोन रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड की क्लोपिडोग्रेल और एस्पिरिन टेबल्स, क्लोपिडोग्रेल-75 एमजी व एस्पिरिन 75 एमजी, टोब्रामाइसिन और डेक्सामेथासोन ऑप्थाल्मिक सस्पेंशन यूएसपी 0.3 प्रतिशत $0.1 प्रतिशत, क्लोरैम्फेनिकॉल आई ड्रॉप्स आईपी 0.5.0/0, सेफुरॉक्साइम एक्सेटिल टैब आईपी-250 एमजी मेट्रोनिडाजोल टैबलेट आईपी-200 एमजी (फिल्म कोटेड) फर्म एलायंस बायोटेक की टैब मेटफॉर्मिन हेल (सस्टेन्ड रिलीज- 500 एमजी ग्लिमेपिराइड 1एमजी, एएनजी लाइफ साइंसेज इंडिया लिमिटेड की डोबुटामाइन इंजेक्शन आईपी-50 एमजी/एमएल/250 एमजी (वायल), फर्म एप्पल फार्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड की केल्सियम एण्ड विटामिन डी-3 सस्पेंशन, अस्टम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड की सेफिक्साइम टैब आईपी-100 मिलीग्राम/सेफिक्साइम डिस्पर्सिबल टैब आईपी 100 मिलीग्राम को प्रतिबंधित किया गया है। 

इसी प्रकार फर्म बायोजेनेटिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड की ओफ्लॉक्सासिन टैब आईपी 200 मिलीग्राम, फर्म कैडिला फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की इंसुलिन इंजेक्शन आईपी (घुलनशील इंसुलिन/ नेच्युरल इंसुलिन इंजेक्शन) 40 आईयू / एमआई (आर.डीएनए ऑरिजन), फर्म कॉम्बिटिक ग्लोबल कैपलेट प्राइवेट लिमिटेड की एल्बेंडाजोल टैबलेट आईपी 400 एमजी, फर्म कॉसमॉस रिसर्च लैब लिमिटेड की पैक्लिटैक्सेल इंजेक्शन आईपी 260 मिलीग्राम को अमानक पाए जाने प्रतिबंधित किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित दवाओं में फर्म कायसन्स फार्मा की कफ सिरप/एक्सपेक्टरेंट(50) मिली, कफ सिरप ईच 5 एमआई में क्लोरोफेनरामाइन मैलेट आईपी 3 मिलीग्राम शामिल है। अमोनियम क्लोराइड 130 मिलीग्राम, सोडियम साइट्रेट 65 मिलीग्राम, मेन्थॉल 0.5 मिलीग्राम, सिरप क्यू.एस. शामिल है। 

इसी प्रकार फर्म कृष्णा फार्मा की हाइड्रोजन पेरोक्साइड सॉल्यूशन आईपी 6ः (20 वॉल्यूम) लेनस लाइफकेयर प्राइवेट की ट्रोपिकैमाइड 0.8 प्रतिशत डब्ल्यू/वी और फेनिलफ्रीन हेल 5 प्रतिशत डब्ल्यू/वी आई ड्रॉप मार्टिन एंड ब्राउन बायो-साइंसेज की एल्बेंडाजोल टैबलेट आईपी 400 मिलीग्राम, फर्म मेडीपोल फार्मास्युटिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मल्टीविटामिन टैबलेट एनएफ1, एस्पिरिन डिलेड रिलीज़ टैबलेट, फर्म नवकर लाइफ साइंसेज की पर्मेथ्रिन क्रीम 5 प्रतिश, फर्म ओरिसन फार्मा इंटरनेशनल की मेटफॉर्मिन हेल (सस्टेन्ड रिलीज़) और ग्लिमेपिराइड टैब मेटफॉर्मिन हेल (सस्टेन्ड रिलीज़) 500एमजी, ग्लिमेपिराइड 1 एजी, फ्यूसिडिक एसिड क्रीम आईपी 2 प्रतिशत के सैम्पल अमानक पाए जाने पर प्रतिबंधित किया गया है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि फर्म रेवियन लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड की रेनोलेजिन 500 एमजी ईआर/पीआर/सीआर, फर्म रिवप्रा फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड की पैरासिटामोल सिरप आईपी 125 एमजी/5एमएल, फर्म सेंटलाइफ फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की इबुप्रोफेन ओरल सस्पेंशन बीपी/यूएसपी 100 एमजी/5 एमआई, फर्म सेमकेम की पैरासिटामोल सिरप आईपी 125 एमजी/5एमएल, फर्म की स्कॉट एडिल फार्मासिया लिमिटेड की फ्लुकोनाज़ोल टैबलेट आईपी 150एमजी, टैब मेटफॉर्मिन एचसीएल (सस्टेन्ड रिलीज़) 500एमजी ग्लिमेपिराइड 1एमजी दवाओं के सैम्पल अमानक पाए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 

इसी प्रकार फर्म एसपीएएल प्राइवेट लिमिटेड की कारमस्टीन 100 मिलीग्राम इंजेक्शन आईपी, फर्म सनलाइफ साइंसेज मिथाइलप्रेडनिसोलोन 8एमजी टैबलेट, फर्म सुपर फॉर्मूलेशन प्राइवेट लिमिटेड सिल्वर सल्फाडियाज़िन क्रीम आईपी 1प्रतिशत 50 ग्राम ट्यूब, फर्म ट्रूजेन फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की एंटीकोल्ड सिरप, फर्म यूनीक्योर इंडिया लिमिटेड की ओसेल्टामिविर कैप्सूल आईपी 30एमजी, एस्पिरिन टैबलेट (गैस्ट्रो-रेसिस्टेंट) 150एमजी, सेरुमिनोलिटिक वैक्स डिसॉल्विंग ईयर ड्रॉप्स, ग्लिपिज़ाइड और मेटफ़ॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट के अमानक पाए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि फर्म यूनीमार्क हेल्थकेयर लिमिटेड की लेवेतिरसेटम इंजेक्शन 500एमजी/5 एमएल, फर्म वाइटल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड क्लोरैम्फेनिकॉल आई ड्रॉप्स आईपी 0.50/, फर्म विवेक फार्माकेम (इंडिया) की इबुप्रोफेन और पेरासिटामोल गोलियाँ इबुप्रोफेन 400 मिलीग्राम पेरासिटामोल 325 मिलीग्राम एवं फर्म वॉकहार्ट लिमिटेड की इंसुलिन ग्लार्गिन 10 मिलीलीटर शीशी (100 आईयू/एमएल) सुई के साथ 30 इंसुलिन सिरिंज के साथ दवाओं की आपूर्ति के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना में दवाओं की खरीद एवं आपूर्ति के प्रबंधन को और सुदृढ़ बनाया जा रहा है। साथ ही दवाओं की गुणवत्ता पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat