India News

शाम को निरस्त हुआ नामांकन,कांग्रेस ने कर दिया छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित

बिलासपुर।कांग्रेस ने वार्ड नंबर तरह से पार्षद प्रत्याशी श्याम पटेल को पार्टी से निष्काशित कर दिया है।जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने इसकी जानकारी दी।श्री केशरवानी के अनुसार श्याम पटेल (एस पटेल) पूर्व पार्षद वार्ड क्रमांक 13 (मंगला ) पंडित दीनदयाल नगर ( 2019 – 23) जिनहे वर्तमान में नगर निगम बिलासपुर के चुनाव में पुनः कांग्रेस पार्टी ने वार्ड क्रमांक 13 (मंगला) से प्रत्याशी बनाया था।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

उनके द्वारा नाम नामांकन पत्र के साथ ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग ) वर्ग का जाति प्रमाण पत्र जानबूझकर जमा नहीं किया गया है। जो कि स्पष्ट तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधि हैं। 

 श्याम पटेल ने भारतीय जनता पार्टी को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाने का काम किया है और कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा किया है।

श्याम पटेल को को बीजेपी को सीधे तौर पर लाभ पहुँचाने के कारण आगामी 6 (छः) वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता हैं।

निष्कासन की जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशवानी ने दीपक बेज अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी , चरण दस महंत जी नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा, विजय जांगीड प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ , सुबोध हरितवाल ज़िला प्रभारी को दी है।

बता दें कि नगरीय चुनाव के अंतर्गत नगर निगम बिलासपुर के महापौर एवं पार्षद पदों के लिए भरे गये नामांकन पत्रों की जांच की गई।

 जांच के बाद विभिन्न कारणों से पार्षद पद के 6 नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए। 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक विनीत नंदनवार भी इस दौरान उपस्थित थे। निरस्त किये गये नाम निर्देशन पत्रों में वार्ड क्रमांक 13 से नर्मदा पटेल एवं श्याम पटेल, वार्ड 51 से राजकुमार साहू, वार्ड 52 से अनिता पाटिल, वार्ड 55 से शबनम बेगम एवं वार्ड 68 से मीनाक्षी पटेल शामिल हैं। 

Saif ali khan: मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के आरोपी शहजाद को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

वार्ड 13 के श्री नर्मदा पटेल का नामांकन चुनाव आयोग द्वारा निर्हरित सूची में शामिल होने के कारण और श्याम पटेल का नामांकन आरक्षित वर्ग के सीट पर जाति संबंधी कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं करने के कारण निरस्त किया गया है। 

शेष 4 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र अपूर्ण रूप से भरे होने के कारण अस्वीकृत किया गया है। आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 31 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन वापिस ले सकते हैं। इसके बाद प्रतीक चिन्ह आवंटित कर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close