
MP News-सहायक प्रबंधक की करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा
MP News: उज्जैन/ मध्यप्रदेश के उज्जैन में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलें में छापे की कार्यवाही कर छह करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की संपत्ति का खुलासा किया है।
ईओडब्ल्यू के सूत्रों ने बताया कि विभाग की उज्जैन ईकाई को मिली एक सूचना के बाद जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सहायक प्रबंधक श्री सुहानेे के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति के अर्जित करने के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण कायम कर आज उसके निवास बी 2/20 बसंत विहार उज्जैन और अन्य भवन- ए 3/8 बसंत विहार कालोनी इंदौर रोड उज्जैन पर छापे की कार्यवाही की गई, जिसमें करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
इधर छत्तीसगढ़ शासन ने सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर एक कार्यपालक अभियंता समेत तीन अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कराने के निर्देश दिये हैं।
नेलसनार-कोडोली-मिरतुल-गंगालुर मार्ग के कार्य के संबंध में गठित जाँच दल से प्राप्त प्रतिवेदन में पाई गई गड़बडिय़ों के गंभीर होने एवं संबंधित अधिकारियों के मिलीभगत होने के कारण सड़क निर्माण में शासकीय राशि के अपव्यय, गबन व त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन प्रतिवेदन देने एवं ठेकेदार/निर्माण एजेंसी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने के प्रथम दृष्टया साक्ष्य हैं।