
ChhattisgarhBilaspur News
सावधान…पॉवर कम्पनी अध्यक्ष ने कहा…बड़े बकायादारों से होगी सख्ती से वसूली…लाइन लास पर बोले सुबोध सिंह..उपभोक्ताओं को देंगे सस्ती बिजली
कार्ययोजना तैयार कर राजस्व बकाया की करें वसूली
बिलासपुर—विद्युत विकास में तेजी लाने के लिए कार्यक्षमता बढ़ाएंगे। कम्पनी की जिम्मेदारी है कि उपभोक्ताओं को गुणवत्ता के साथ सस्ती बिजली निरन्तर उपलब्ध कराए। साथ ही कार्ययोजना तैयार कर राजस्व बकाया की सख्ती के साथ वसूली करें..। यह बातें नवनियुक्त पॉवर कम्पनीज अध्यक्ष सुबोध सिंह ने कार्यभार लेने के बाद समीक्षा बैठक में कही।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष सुबोध सिंह ने कार्यभार संभालने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के समीक्षा बैठक जरूरी दिशा निर्देश दिया है। विद्युत उत्पादन, पारेषण और वितरण कंपनी की प्रगति को लेकर नव नियुक्त अध्यक्ष ने अधिकारियों से संवाद किया। सुबोध सिंह ने कहा कि पॉवर कंपनी की जिम्मेदारी है कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती बिजली निरन्तर उपलब्ध कराएं। इसके लिए फोकस होकर कार्य करने की जरूरत है। बिजली आपूर्ति से राज्य के विकास को और गति देने पॉवर कंपनियां अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाएं। उन्होंने अधिकारियों को आगामी बैठक में बिजली लाइन लाॅस में कमी लाने और सस्ती बिजली के साथ ही राजस्व बकाया वसूली के लिए कार्ययोजना बनाकर लाने को कहा।
बताते चलें कि प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने प्रमुख सचिव सुबोध सिंह को ऊर्जा तथा पॉवर कंपनी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है। सिंह ने छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीजके अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार अधिकारियों से संवाद किया। बैठक में पॉवर कंपनी प्रबंध निदेशकगण एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला , भीम सिंह कंवर उपस्थित थे। अधिकारियों ने इस दौरान अध्यक्ष को पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश में विद्युत उत्पादन, पारेषण और आपूर्ति की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नए विद्युत संयंत्रों की स्थापना की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान प्रदेश में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन की योजना पीएम कुसुम और पीएम सूर्यघर पर भी प्रकाश डाला गया।
अध्यक्ष सुबोध सिंह ने कहा कि सभी कंपनियों का फोकस उपभोक्ताओं को निर्बाध और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने में होना चाहिए। कोई भी योजना बनाते समय ध्यान रखें कि उससे बिजली की लागत में कितनी कमी लायी जा सकती है। आमतौर पर परियोजनाओं के समय पर पूरा नहीं होने से लागत अनावश्यक रूप से बढ़ जाती है। यदि समय से पूर्व योजना को पूरा कर लिया जाए तो केपिटल पर ब्याज कम देना पड़ता है। हमारी आय भी बढ़ती है।
सुबोध ने प्रदेश में सौर ऊर्जा से संबंधित योजनाओं को और सरल बनाने को कहा। ताकि उपभोक्ता आसानी से अपने घरों में स्थापित कर सकें। लाइन लाॅस की समीक्षा में कहा कि इसे और कम करने लिए प्रयास करना होगा। इससे जनता को राहत मिलेगी। कृषि पंपों के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत 2-2 मेगावाट के संयंत्र अलग-अलग फीडर में लगाने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। सौर ऊर्जा से संबंधित योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने की बात कही । उन्होनेै बताया कि दूसरे राज्यों में इस दिशा में विशेष प्रयास किये गए हों तो उनका अध्ययन करें । अच्छे विकल्पों को प्रदेश में लागू करें। अध्यक्ष ने बकाया राशि की वसूली के लिए अभियान चलाने को कहा।
बैठक में कार्यपालक निदेशक वीके साय, केएस मनोठिया, संजय पटेल, जेएस नेताम, आर ए पाठक, आलोक सिंह, एमएस चौहान, संदीप मोदी, संदीप वर्मा, एस के ठाकुर, आर सी अग्रवाल, श्रीमती ज्योति नन्नौरे, एम एस कंवर, सी एल नेताम, एम आर बागड़े, जी आनंद राव, मुख्य अभियंता एम जामुलकर, वी के दीक्षित, एस के गजपाल, के बी पात्रे, शारदा सोनवानी, पी वी सजीव, अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) श्री उमेश कुमार मिश्र सहमेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।