
Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
दिव्यांग बच्चों के पालकों को टिप्स…प्रशिक्षकों ने बताया…इसलिए जरूरी है उन्मुखीकरण..विशिष्ट बच्चों का संवरेगा जीवन
प्रशिक्षकों ने बताया जिले में 67 बच्चे अति विशिष्ट
बिलासपुर— जिला कार्यालय समग्र शिक्षा विभाग ने देवकीनन्दन स्कूल में समावेशी शिक्षा अन्तर्गत ज़िला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। योजना के तहत सेकेंडरी स्तर के 40 प्राचार्यों और व्याख्याताओं के साथ ही 20 दिव्यांग बच्चों के पालकों को प्रशिक्षित भी किया। कार्यक्रम में शासकीय योजनाओं की जानकारियों को साझा किया गया।
जिला कार्यालय समग्र शिक्षा विभाग ने देवकीनन्दन स्कूल में समावेशी शिक्षा अन्तर्गत ज़िला स्तरीय उनमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रक में ज़िले के विभिन्न विकासखंडों के प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के 62 प्रधान पाठक और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के अभिभावकों को दिव्यांगता के 21 प्रकार,दिव्यांगों के साथ व्यवहार के तौर तरीक़ों,सहायक उपकरणों के उपयोग ,शासकीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि ज़िले के 67 बच्चे..अति गंभीर निःशक्तता से बाधित है। सभी बच्चे घर से होकर शिक्षा हासिल कर रहे हैं। ऐसे बच्चों के माता पिता को सूक्ष्मता के साथ जीवन कौशल के विकास की तकनीक से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में सामाजिक समावेशन, पुनर्वास का व्यक्तित्व विकास में प्रभाव,दिव्यांग बच्चों के अधिकार और उनके प्रति समाज के दायित्व,फ़िज़ियोथेरिपी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही समस्या का समाधान भी किया गया।
ज़िला मिशन समन्वयक अनुपमा राजवाड़े ने प्रशिक्षण में सीखे कौशल और ज्ञान को शाला स्तर तक पहुँचाने का आह्वान किया । डॉ मुकेश पांडेय ने प्रशिक्षण की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। सहायक कार्यक्रम समन्वयक डॉ अखिलेश तिवारी ने प्रतिभागियों को निःशक्त व्यक्ति अधिकार अधिनियम 2016 से अवगत कराया। दिव्यांग जनों के अधिकारों के संरक्षण और अधिनियम के बारे में बताया। मास्टर ट्रेनर आराधना शर्मा,उत्तम भारद्वाज,पूर्णिमा ख़ोबरागढ़े,सुष्मिता दिवाकर,सुदीप,भूपेन्द्र,कमलेश, विनीता,गोविंद प्रवीण,मोना,वंदना ने उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया।
प्रतिभागी शिक्षकों और पालकों ने प्रशिक्षण के विषय वस्तु और प्रस्तुति की सराहना करते हुए उन्मुखीकरण के लिए कार्यक्रम की आवश्यकता बताई।