Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

आबकारी टीम का एक साथ दो ठिकानों पर धावा…तखतपुर मस्तूरी से भारी मात्रा में लहान बरामद..सैकड़ा लीटर शराब जब्त..3 गिरफ्तार

चार प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बिलासपुर–एक बार फिर जिला आबकारी विभाग ने कलेक्टर अवनीश शरण और आबकारी आयुक्त संगीता के निर्देश पर दो अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। कुल मामलों में कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब और लहान बरामद किया है। मस्तूरी और तखतपुर वृत में कार्रवाई के दौरान टीम ने कुल चार मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी की अगुवाई में पकड़े गए तीनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तारी के बाद जेल भी दाखिल कराया गया है।
 
       आबकारी सहायक आयुक्त नवनीत तिवारी ने बताया कि कलेक्टर और आबकारी आयुक्त के निर्देश पर टीम ने अलग अलग वृत स्थित कोचियों के ठिकानों पर धावा बोला है। टीम ने मस्तूरी वृत स्थित  टिकारी गांव में दरोगा रमेश दुबे की अगुवाई में  धावा बोला। इस दौरान कुल सात लीटर देशी शराब आरोपी राजू पाटले से बरामद किया गया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। इस दौरान टीम ने ग्राम मनवा में लावारिश हालत में चालिस लीटर देशी शराब भी जब्त किया है। इसके अलावा करीब 300 किलोग्राम लहान जब्त कर नष्ट किया है।
 इसी तरह तखपुर वृत स्थित टिन्गीपुर और साल्हेकापा में टीम ने सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर की टीम ने भी कार्रवाई दो कोचियों को धर दबोचा है। कल्पना राठौर की टीम ने टिन्गीपुर और साल्हेकापा से गिरफ्तार दोनो आरोपियों को जेल दाखिल कराया है। टिन्गीपुर में टीम ने कुल 45 लीटर देशी शराब के अलावा आरोपी से करीब 1100 किलोग्राम जब्त किया। लहान को तत्काल नष्ट किया गया। इसके अलावा तखतपुर की टीम ने साह्लेकापा में मंगल से सात लीटर से अधिक मात्रा में देशी मदिरा जब्त किया है।
नवनीत तिवारी ने बताया कि दोनो ही जगह कार्रवाई के दौरान कुल जगह से 100 लीटर से अधिक शराब के अलावा करीब 1400 किलोग्राम लहान जब्त किया। कुल प्रकरण में गिरफ्तार तीन आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा  34(2) 59(क) का 3 प्रकरण दर्ज किया। नवनीत ने बताया कि कोचियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप,उदय,का गंभीर आरोप..आदिवासियों की जमीन पर उद्योगपति का कब्जा...फर्जीवाड़ा कर बनाया दस्तावेज..

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close