ChhattisgarhBilaspur NewsBusinessJob/VacancyLifestyleMadhya Pradesh NewsRajasthan NewsReligion

बड़ी कार्रवाई…बिलासपुर की कुख्यात लेडी ड्रग तस्कर हसीना पार्कर ऊर्फ गिन्नी गिरफ्तार…रजनेश सिंह ने बताया सम्पत्ति राजसात…

गिन्नी जांगड़े गिरफ्तार...करोड़ों की संपत्ति बरामद

:बिलासपुर—जिला पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई कर बिलासपुर मिनीबस्ती निवासी कुख्यात लेडी ड्रग तस्कर हसीना पार्कर ऊर्फ गिन्नी जांगड़े को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिन्नी जांगडे की लम्बे समय से तलाश थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला आरोपी से पूछताछ के बाद मेडिकल दुकान संचालक को भी धर दबोचा है। इसके अलावा दो अन्य महिलाओं को भी जेल दाखिल कराया गया है। पुलिस ने सम्पूर्ण कार्रवाई के दौरान गिन्नी की 35 लाख से अधिक सम्पत्ति को जब्त कर लिया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अन्य आरोपियों की चल अचल सम्पत्ति की जानकारी ली जा रही है। जल्द ही सभी की सम्पत्ति को जब्त किया जाएगा।
महिला आरोपी ने खोली तस्कर की पोल
   पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि बिलासपुर पुलिस टीम ने 21 अक्टूबर 2024 की देर रात्रि मुखबीर की जानकारी पर मिनी बस्ती जरहाभाठा से नसे की कारोबारी महिला सृष्टि कुर्रे को गिरफ्तार किया। आरोपियां से नशीली दवाई रेक्सोजेसिक बुफोनार्फिन बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान महिला आरोपी सृष्टि कुर्रे ने बताया कि गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती है। छानबीन कार्रवाई के बाद महिला को जेल दाखिल कराया गया।
ड्रग तस्कर महिला सरगना गिरफ्तार
 सरगना ड्रग तस्कर गिन्नी ऊर्फ गोदावरी को ट्रेप करने को लेकर टीम गठन किया गया। टीम ने इस दौरान गिन्नी पर नजर रखने मुखबीर को भी अलर्ट किया गया। विवेचना के दौरान गिरफ्तार महिला आरोपी कल्पना कुर्रे और सृष्टि कुर्रे से पूछताछ की दुबारा कार्रवाई की गयी। दोनों महिलाओं ने बताया कि ड्रग गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी से खरीदते हैं। इसके बाद पुलिस टीम ने गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी को गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर गोदावरी ने बताया कि नशीली दवाई की खरीदी रायपुर स्थित मेडिकल एवं रवि इंटरप्राईसेज से खरीदती है। पुलिस ने तत्काल रायपुर पहुंचकर रवि इंटरप्राईजेस के संचालक रवि मरकाम को गिरफ्तार किया। साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) रायपुर से संमन्वय स्थापित कर छानबीन की कार्रवाई की जा रही है।
एक साल करोड़ों का लेन देन
 पुलिस कप्तान ने बताया कि मामले में पुलिस कार्रवाई कर गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी की नशे के कारोबार से अर्जित कमाई को खंगाला गया। अकाउन्ट छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि गिन्नी पिछले एक साल में करोडो का लेनदेन किया है। साथ ही उसका कोई वैध कारोबार भी नहीं है। मामले में पुलिस टीम ने आयकर विभाग से भी मार्गदर्शन लिया।
इस दौरान राजस्व विभाग से जानकारी मिली कि गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगडे ने अलग अलग क्षेत्रों में जमीन मकान खरीदा है। रजिस्ट्री कार्यालय ने भी गिन्नी की जमीन जायजाद रजिस्ट्री को मुहर लगाया। रजिस्ट्री विभाग ने बताया कि गिन्नी जांगड़े ने जून 2023 में अमेरी हाफा रोड पर 12 लाख का श्यामा रेसीडेन्सी में फ्लेट खरीदा है। प्लैट का नंबर 307  है। इसके अलावा 1 मा्र्च .2024 को सकरी हाफा रोड में 1785 वर्गफुट जमीन का सौदा 20 लाख में किया है।
मामला मुम्बई कोर्ट के हवाले
गिन्नी उर्फ गोदावरी जांगडे ने 10 मई .2023 से 9 अगस्त .2023 के बीच करीब 2 लाख की पॉलिसी खरीदी है। सभी संपत्तियों की जांच के दौरान पाया गया कि गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी ने अवैध मादक पदार्थ की बिकी से लाखों रूपये कमाए हैं। पुलिस कप्तान रजनेश ने बताया कि महिला ड्रग तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 के अध्याय VA धारा 68F में के तहत संपत्ति को जब्त किया गया।प्रकरण को SAFEMA COURT MUMBAI के हवाले किया गया।
रजनेश सिंह ने बताया कि गिन्नी जांगड़े प्रकरण समेत अन्य सभी एनडीपीएस एक्ट के मामलों का आर्थिक अन्वेषण कर सम्पत्ति को राजसात किया जाएगा।
अधिकारियों ने किया कमाल
कप्तान ने बताया कि बड़ी कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, और विवेचना अधिकारी उपनिरीक्षक अमृत साहू, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, आरक्षक राकेश बंजारे, आरक्षक मुकेश वर्मा एससीसीयू टीम का विशेष योगदान रहा।
आनलाइन 42 लाख की ठगी...पुलिस कप्तान ने किया अन्तर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश..बताया तीनों ने ऐसे दिया फर्जीवाड़ा को अंजाम

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close