Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

दोस्त ने महिला की कार रोक कर किया छेड़छाड़….अलग अलग कार्रवाई में तीन आरोपी गिरफ्तार…पूछताछ के बाद जेल

पुलिस ने दो अलग अलग मामले में तीन को किया गिरफ्तार

बिलासपुर—सरकंडा और सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग अलग शिकायत पर छेड़छाड़ के अपराध मेैं कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरकन्डा पुलिस के अनुसार आरोपी ने महिला दोस्त की कार को रोका। इसके बाद अपने साथी के साथ मिलकर छेड़छाड़ और अपमानित किया। पकडे गए तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्जन के बाद जेल दाखिल कराया है। 
दो आरोपी गिरफ्तार
सरकंडा पुलिस के अनुसार थाना उपस्थित होकर पीड़िता ने बताया कि 7 अक्टूबर 2024 के रात्रि करीब 9.30 बजे दोस्त के साथ कार में सीपत चौक की तरफ से अशोक नगर मुक्तिधाम होते जा रही थी। , रास्ते में पूर्व परिचित अभिजीत जांगड़े ने कार रूकवाया। और अश्लील बातें करने लगा।  मना करने पर अभिजीत जांगड़े अपने साथी रोहन पटनायक के साथ मिलकर दोस्त के साथ मारपीट किया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 126(2), 75, 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
 मामले को विवेचना में लेकर आरोपियों की पतासाजी की गयी। फरार दोनो आरोपियों अभिजीत जांगड़े और रोहन पटनायक को धर दबोचा। पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
सिटी कोतवाली पुलिस ने छिना झपटी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है। विधिवत कार्रवाई कर पुलिस ने दोनों अरोपियों को जेल दाखिल कराया है। आरोपी का नाम नंद लाल साहू उर्फ नंदू और रोमित यादव है। दोनो आरोपी चिंगराज पारा थाना सरकण्डा के रहने वाला है।
थाना कोतवाली पहुचकर पीड़िता ने बताया कि शिशु भवन में काम करती है। काम करने के बाद रात्रि करीब साढ़े 9 बजे घर जा रही थी। पचरी घाट के पास मोबाईल से बात कर रही थी। इसी दौरान पीछे से मोटर सायकल सवार दो व्यक्ति झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भाग गये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 304, 3 ( 5 ) के तहत अपराध दर्ज किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को चिंगराजपारा से धर दबोचा। आरोपियों का नाम नंद लाल साहू उर्फ नंदू और रोमित यादव है। आरोपियों से मोबाइल जब्त किया गया। गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
शादी का इकरारनामा...फिर तीन साल किया बलात्कार...पहली दोनो पत्नी को खबर नहीं....न्यायालय ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close