ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

राशि प्लान्ट मालिक को बम से उड़ाने की धमकी…जिला बदर आरोपी सरपंच ने कहा…जीएम को भी मारेगा गोली ..FIR दर्ज

पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी ने दी राशि प्लान्ट जीएम को धमकी

बिलासपुर–जयरामनगर पाराघाट क्षेत्र स्थित राशि प्लान्ट के जनरल मैनेजर ने थाना पहुंचकर जिला बदर सरपंच के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में जीएम विनोद तिवारी ने बताया कि 7 दिसम्बर की मध्यरात्रि जिला बदर पाराघाट सरपंच ने जान से मारने की धमकी दिया है। सरपंच प्रदीप सोनी ने मोबाइल पर कहा कि पहले तेरो को गोली मारेगा…फिर मालिक को बह से उड़ाऊंगा। इसके पहले मेरा प्लान्ट से अपरहरण भी करेगा। मस्तूरी पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है। 

     मस्तूरी थाना क्षेत्र  के जयरामनगर पाराघाट स्थित राशि प्लान्ट के जनरल मैनेजर को जिला बदर का आरोपी पाराघाट सरपंच ने जान से मारने की धमकी दिया है। थाना पहुंचकर प्लान्ट के जनरल मैनेजर विनोद तिवारी ने अपराध दर्ज कराया है। अपनी लिखित शिकायत में विनोद तिवारी ने बताया कि पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी ने जान से मारने की धमकी दिया है। सात दिसम्बर की रात्रि आरोपी ने करीब साढ़े 11 बजे के बाद मोबाइल नम्बर 8878391111 से फोन आया।

फोन उठाते ही पूछा कौन है। दूसरी तरफ से कालर ने कहा कि तुम्हारा बाप पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी बोल रहा हूं। तुम लोगों ने मिलकर मुझे जिला बदर करवाया है। अब जीना मुश्किल कर दूंगा। इस दौरान आरोपी ने अश्लील गाली गलौच करते हुए कहा कि मैं तुमको गोली से मारूंगा। कम्पनी मालिक को भी नहीं छोड़ूंगा।  उसको तो मैं बम से उड़ा दूंगा।

शिकयत में विनोद तिवारी ने जानकारी दिया कि  आरोपी ने जीना मुश्किल कर दिया है। उसने धमकी दिया है कि 9 दिसम्बर को कम्पनी से अपहरण करवा देगा। धमकी के बाद परिवार समेत सभी लोग मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। विवोद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

खत्म हुई गिरदावरी की खिच-खिच...बोदरी में 20 हजार खसरों का होगा डिजिटल सर्वे..प्रोजेक्ट का जायजा लेने खेत पहुंचे अवनीश शरण

कुछ दिनों पहले जिला बदर

जानकारी देते चलें कि कुछ दिनों पहले ही जिला दण्डाधिकारी अवनीश शरण ने पाराघाट सरपंच को जिला बदर का फरमान सुनाया है। बिलासपुर जिले से लगे सभी 6 जिलों के क्षेत्र से दूर रहने को कहा है। साथ ही जिला या प्रतिबंधित क्षेत्र में पाए जाने पर कठोर कार्रवाई का भी परमान सुनाया है।

दर्जनों अपराध का आरोपी

बताते चलें कि पाराघाट सरपंच प्रदीप सोनी पर करीब डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन अपराध दर्ज है। कई मामलों में जेल की हवा खा चुका है। बावजूद इसके आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आया। आरोपी के खिलाफ शासकीय जमीन बिक्री समेत नशे के कारोबार में अपराध कायम है। इतना ही नहीं आरोपी के खिलाफ मस्तूरी थाना ने राशि प्लान्ट में आगजनी को लेकर प्रदीप सोनी को गिरफ्तार किया था। कई बार जेल जाने के बाद भी आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आया। तमाम गतिविधियों को देखते हुए पुलिस कप्तान की रिपोर्ट पर सुनवाई के बाद जिला दण्डाधिकारी ने जिला बदर का फरमान सुनाया। आरोपी इस समय रायपुर में छिपा है।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close