प्रश्न बैंक निर्माण हेतु यशश्वी जशपुर की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
जशपुरनगर/ जिला कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में संचालित यशस्वी कार्यक्रम के तहत जिले के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु सभी विषयों के प्रश्न बैंक निर्माण हेतु रिसोर्स पर्सन्स की एक दिवसीय कार्यशाला संकल्प शिक्षण संस्था जशपुर में संपन्न हुई ।
इस अवसर पर यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित रिसोर्स पर्सन्स को कहा कि बोर्ड परीक्षा में पासिंग परसेंटेज शत प्रतिशत लाने की चुनौती हमारे समक्ष है और हमारे लिए यह खुशी की बात है कि हमारा जिला इसके बहुत करीब पहुंच चुका है स इस वर्ष चुनौती अपेक्षा कृत बड़ी है , अतः सभी विषय के रिसोर्स पर्सन अपनी प्रतिभा और अनुभव से सर्वश्रेष्ठ प्रश्न बैंक का निर्माण करें स जिले की इस कार्यशाला में कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के सभी विषयों का प्रश्न बैंक निर्माण बोर्ड के ब्लू प्रिंट के अनुसार किया जाना है ।
उन्होंने कहा कि यशस्वी जशपुर के रिसोर्स पर्सन्स द्वारा निर्मित प्रश्न बैंक से जिले के विद्यालयों में कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं में अध्यनरत विद्यार्थी लाभान्वित होंगे ।
इस कारण प्रश्न बैंक में ऐसे प्रश्नों का समावेश करे जिससे बच्चों को लाभ मिले । उन्होंने कहा कि सभी माध्यमिक शिक्षा मंडल के ब्लू प्रिंट को ध्यान में रखते हुए ही प्रश्न बैंक का निर्माण करेंगे ।
इसी प्रश्न बैंक के माध्यम से बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होने वाले मिशन ४० डेज़ के दौरान लिखित अभ्यास कराया जाएगा स उन्होंने सभी रिसोर्स पर्सन को प्रश्न बैंक की गुणवता पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा क्योंकि जिले के कम अच्छे बच्चों को मुख्यरूप से महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ और अतिलघुत्तरीय प्रश्नों का चार से पाँच बार लिखित अभ्यास कराया जाना है स ऐसे विद्यार्थी दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों को हल करने में कठिनाई अनुभव करते है इसलिए कम अच्छे बच्चों के स्तर को ध्यान में रखते हुए प्रश्नों के साथ ही आदर्श उत्तर तैयार करें स श्री गुप्ता ने कहा कि बोर्ड परीक्षा उपरांत इस प्रश्न बैंक की समीक्षा भी जाएगी कि इसका लाभ बच्चों को कितना प्राप्त हुआ है जिससे अगले वर्ष की योजना बनाने में सहायता मिल सके स कार्यशाला में यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा , संजय दास , राजेंद्र प्रेमी सहित यशस्वी जशपुर के 50 से अधिक रिसोर्स पर्सन्स उपस्थित थे ।