India News

शादी का झांसा..फिर बलात्कार…वीडियो बनाकर किया दैहिक शोषण…वायरल की धमकी देकर आरोपी ने कमाया डेढ़ लाख

हॉटल बुलाकर किया शोषण..बना लिया वीडियो..

बिलासपुर—-तारबाहर पुलिस ने शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण  और वीडियो वायरल की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुणे महाराष्ट्र से कब्जे में लिया गया है। गिरफ्तारी और पूछताछ कर पुलिस नें आरोपी को आईपीसी की धारा 294,506,384, 376(2)N के तहत जेल दाखिल कराया है। आरोपी का नाम शुभम भापकर  है।
 तारबाहर पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाना पहुंचकर बलात्कार और फिरौती का जुर्म दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी शुभम भापकर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म से पहचान हुई। आरोपी ने मोबाइल नंबर लिया और लगातार मैसेज कर जान पहचान बढाया। लगातार सम्पर्क के बाद विश्वास में लिया और हॉटल में बुलाकर शादी का झांसा दिया। जबरन शारीरिक संबंध भी बनाया।
 आरोपी ने बिना किसी पूर्व जानकारी के बाद घटना का फोटो और वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो वायरल की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया। दबाव डालने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग किस्तों में अपने खाता में लगभग 150000 लाख रुपए जमा कराया।
पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया। पतासाजी के दौरान मोबाइल लोकेशन से जानकारी मिली कि आरोपी पुणे अहमदनगर में छिपा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम पुणे के लिए रवाना हुई । दबिश देकर आरोपी को एक होटल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बलात्कार का जुर्म कबूल किया। शुभम भापकर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वी वान्ट जस्टिस...से गूंजा कलेक्टर परिसर...भीड़ ने कलेक्टर,कप्तान से कहा...अंकिता के हत्यारे को फांसी पर लटकाएं...

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close