ChhattisgarhBharat

अब वन मंत्री ने संभाला चुनावी मोर्चा….युवाओं के साथ किया मोटरसायकल से भ्रमण..बुजुर्गों से लिया आशीर्वाद..कहा..हमारा दिल का रिश्ता

छत्तीसगढ़ प्रदेश के वन मंत्री आदिवासी क्षेत्र में संभाला मोर्चा  

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)–छत्तीसगढ़ प्रदेश वन मंत्री युवा आदिवासी नेता केदार कश्यप झारखंड प्रदेश के तोरपा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मोटरसाकल रैली निकाला। इस दौरान उन्होने आदिवासी समाज के लोगों से दिल का रिश्ता बनाने का प्रयास किया।  विधानसभा चुनाव के लोगों से पार्टी प्रत्याशी कोचे मुंडा के लिए वोट भी मांगा।
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप को तोरपा, सिमडेगा, खूंटी समेत चार विधानसभा क्षेत्रों का कलस्टर प्रभारी बनाया है। चारो विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य हैं । केदार कश्यप का नाम प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेताओ में शामिल है। जिम्मेदारी मिलने के बाद केदार कश्यप लगातार चुनावी सभा लेकर मतदाताओं से सम्पर्क बना रहे है।
इसी क्रम में वन मंत्री केदार कश्यपर सोमवार को तोरपा विधानसभा में युवा कार्यकर्ताओंके साथ विशाल बाइक और कार रैली में शामिल होकर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा।रैली के दौरान केदार कश्यप ने युवा कार्यकर्ता की बुलेट बाइक पर पीछे खड़े होकर मतदाताओं का अभिवादन किया। मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को कहा।
 मंत्री केदार  पार्टी प्रत्याशी कोचे मुंडा के साथ ओपन कार में सवार होकर रैली मतदाताओं के पास पहुचने का प्रयास किया। लोगों ने जगह जगह केदार कश्यप और प्रत्याशी कोचे मुंडा पर पुष्प वर्षा की। कई स्थानों पर महिलाओं और युवतियों ने केदार कश्यप और कोचे मुंडा की आरती उतारी। प्रत्याशी और क्लस्टर प्रभारी ने  बुजुर्गों से आशीर्वाद भी दिया।
CG Election 2025- नाम निर्देशन के चौथे दिन नगरपालिका कांकेर में पार्षद के लिए 09 और अध्यक्ष पद हेतु 02 ने खरीदे आवेदन
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close