education

फिजिक्स वाला का घाटा पिछले वित्त वर्ष में 346 प्रतिशत बढ़कर 375 करोड़ रुपये रहा

एडटेक कंपनी फिजिक्स वाला का घाटा वित्त वर्ष 2023-24 में 346 प्रतिशत बढ़कर 375 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 में उसे 84 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कम्पल्सरी कन्वर्टिबल प्रेफरेंशियल शेयर्स (सीसीपीएस) के फेयर वैल्यू में 756 करोड़ रुपये के नुकसान को मिला दिया जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 में फिजिक्स वाला को 1,131 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जमा किए गए वित्तीय विवरण के मुताबिक, अगर इस गैर-नकद घटक को हटा दिया जाए तो पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 375 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

वित्त वर्ष 2023-24 में फिजिक्स वाला का परिचालन राजस्व 1,940 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 744.3 करोड़ रुपये था। इस प्रकार यह 2.6 गुना हो गया है।

एडटेक कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में अपने कुल व्यय में से 35.3 प्रतिशत (1,159 करोड़ रुपये) कर्मचारियों के वेतन, भत्ता तथा अन्य लाभ पर खर्च किए। यह वित्त वर्ष 2022-23 के 412.6 करोड़ रुपये की तुलना में 181 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी द्वारा स्थापित एडटेक यूनिकॉर्न ने सीरीज बी फंडिंग राउंड में 2.8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 21 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व हॉर्नबिल कैपिटल ने किया था, जिसमें लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और मौजूदा निवेशकों जीएसवी और वेस्टब्रिज की महत्वपूर्ण भागीदारी थी।

फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) हर हफ्ते 9,500 घंटे की शैक्षणिक सामग्री तैयार करता है।

माहेश्वरी ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में पीडब्लू समूह सबसे बड़े मुनाफे की तरफ बढ़ रहा है।”

DA Hike 2024,7th Pay Commission- त्यौहार से पहले बढ़ सकता है महंगाई भत्ता ,सैलरी में इजाफा

फिजिक्स वाला की स्थापना 2020 में हुई थी। फिजिक्स वाला जेईई, एनईईटी, अन्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं और राज्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री प्रदान करता है। कंपनी के डिविजन स्किल डेवलपमेंट, उच्च शिक्षा और विदेश में शिक्षा के अवसरों पर भी केंद्रित हैं।

कंपनी पांच स्थानीय भाषाओं में अपने 112 यूट्यूब चैनलों के माध्यम से 4.6 करोड़ से अधिक छात्रों को सेवा प्रदान करती है।आईएएनएस

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close