Chhattisgarh

CG NEWS:हड़ताल कर कर्मचारियों ने दिखाई ताकत,सरकारी दफ़्तरों में पसरा सन्नाटा

कलेक्ट्रेट, सिंचाई, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंद्रावती संचनालाय सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे

CG NEWS:रायपुर । डी.ए. सहित अन्य मांगो को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के कर्मचारियों / अधिकारियों ने एक दिन की हड़ताल र अपनी ताक़त दिखाई । इस दौरान कलेक्ट्रेट, सिंचाई, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंद्रावती संचनालाय सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे । जिससे  कार्यालयों में  सन्नाटा पसरा रहा  और कामकाज पूरी कपह से ठप रहा । यह हड़ताल छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकार फेडरेशन के आह्वान पर की गई। संगठन का कहना है कि  आज की हड़ताल के पश्चात् भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों के जायज मांगो को पूरा नहीं किया तो फेडरेशन से जुड़े संगठनों के लाखों कर्मचारी आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे l

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी एवं जिला संयोजक उमेश मुदलियार ने बताया की फेडरेशन के आह्वान पर राज्य कर्मचारियों के चार सूत्रीय प्रमुख मांगो को लेकर राज्य के लाखों कर्मचारी, अधिकारियो ने एक दिवसीय हड़ताल कर सरकार को दिखाई ताकत l हड़ताल में पूरे प्रदेश के 33 जिला एवं 148 ब्लॉक, तहसील मुख्यालयों के कर्मचारी हड़ताल में रहे l हड़ताल को लेकर राजधानी रायपुर के कलेक्ट्रेट, सिंचाई, शिक्षा, पी एच ई, संस्कृति, श्रम, इंद्रावती संचनालाय, कृषि, माध्यमिक शिक्षा मण्डल, नगर निगम, लोकनिर्माण, महिला पालिटेक्निक, स्वास्थ्य संयोजक, महिला पर्यवेक्षक, वेटनरी, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे l राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम परिसर मे एकत्रित होकर कर्मचारियों ने सभा का आयोजन किया गया l

सभा को फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, बी पी शर्मा, चंद्रशेखर तिवारी, पंकज पाण्डेय, सतीश मिश्रा, उमेश मुदलियार, राकेश शर्मा, आदि ने सम्बोधित किया l नया रायपुर इंद्रावती भवन के कर्मचारी हड़ताल पर रहे कमल वर्मा के नेतृत्व मे कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया संचनालाय के अध्यक्ष जय साहू, संतोष वर्मा, श्रीमती जगदीप बजाज, सतीश शर्मा, लोकेश वर्मा, सोनाली तिड़के, ए डी पवार, आदि प्रदर्शन किया l

शासन ने जारी किया पंचायत चुनाव शेड्यूल...28 को होगा आरक्षण का फैसला...जिला पंचायत करेगा जनपद अध्यक्षों का एलान

कर्मचारी नेता चंद्रशेखर तिवारी ने आगे बताया की फेडरेशन कर्मचारी मांगो लेकर आज के हड़ताल के पश्चात् भी राज्य सरकार ने कर्मचारियों के जायज मांगो को पूरा नहीं किया तो फेडरेशन से जुड़े संगठनों के लाखों कर्मचारी आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे l आंदोलन को सफल बनाएँ जाने प्रदेश के सभी जिलों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे l
प्रमुख मांग :- भाजपा घोषणा पत्र अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान देय दिनांक से महंगाई भत्ता दिए जाने, जुलाई 2019 से लंबित महंगाई भत्तों के एरियर्स राशि दिए जाने, चार स्तरीय वेतनमान दिये जाने, केन्द्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए , अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन दिए जाने की मांग शामिल है l

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से कमल वर्मा, पंकज पाण्डेय, रीतू परिहार, आर के रिछारिया, राकेश शर्मा, सत्येंद्र देवांगन, राजीव वर्मा, मनोज साहू, उमेश मुदलियार, रामचंद्र तांडी, पीताम्बर पटेल, जवाहर यादव, फारूक कादरी, मो फिरोज, मुक्तेश्वर, तिलक यादव, नरेश वाढ़ेर, पवन सिंह , नलिनी चंद्राकर, सुनील नायक, प्रमोद जाधव, सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे l

 

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close