India News

जंगल पहुंचने के बाद पांचों ने मिलकर लूटा पिकअप…ड्रायवर को मारा पीटा…और नगद भी साफ किया…तीन गिरफ्तार

आरोपियों से पिकअप समेत ईमारती लकड़ी और आरा बरामद

बिलासपुर—-पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान ड्रायवर से पिकप और मोबाईल समेत नगदी लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूटपाट के अपराध में पकड़े गए तीनो आरोपी जांजगीर चांपा के रहने वाले हैं। पुलिस कप्तान के आदेश पर पकड़े गए तीनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है। साथ ही लूटपाट की संपत्ति को भी बरामद किया है।
 
 
पकड़े गये लूटपाट के आरोपियों का पता ठिकाना
1). ऋषि कुमार पाटले पिता सुधाराम पाटले उम्र 39 साल साठ बांघपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छग।*
2). जानू कोशले पिता स्व. सनद कुमार कोशले उम्र 20 साल साकिन बांधपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छग।*
3) नागराज पाटले पिता सुधाराम पाटले उम्र 24 साल साकिन बांधपारा चंदनिया थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छग।*
बरामद संपत्ति का विवरण
1).पीकप वाहन क्रमांक एमपी 18 जेड सी 3368, 2).मोटर सायकल क्रमांक सीजी 11 ए 7398, 3) 7 नग सागौन लकडी का गोला,4)
नगदी 120/- रुपए बरामद ।
 
लूटपाट की कहानी
अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अपराध और अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार आपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने लूटपाट के तीन बड़े शातिरों को सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
अर्चना झा ने बताया कि शिकायत कर्ता डबरीपारा दीपका कोरबा निवासी राजन महरा 11 सितम्बर को सीपत थाना पहुंचकर लूटपाट का रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि 9 सितम्बर को हरदीबाजार से दो व्यक्ति पानी टंकी और सीमेंट भरकर ग्राम जेवरा के लिए पीकप बुक कराया। दोनों ने हरदीबाजार में पानी टंकी सिंटेक्स लोड करने के बाद बोईदा गए और  5 बोरी सीमेंट लोड कराया।
  इसके बाद रात्रि में ग्राम सोंठी स्थित जंगल पहुंच पर दोनों ने शौच का बहाना कर पिकअप रूकवाया। गाड़ी रोकते ही जंगल से  3-4 लोग आए। गाडी से उतार कर मार पीटने लगे। जान से मारने की धमकी देकर मोबाईल , नगद लूटा । धक्का देकर पीकप लेकर फरार हो गये। घटना के बाद रात्रि में दो किलोमीटर पैदल पैदल एक घर का दरवाजा खटखटाया। मोबाईल मांगकर घटना की जानकारी रिस्तेदार को दिया। सीपत पुलिस ने बीएनएस की धारा- 309(4), 3(5) में रिपोर्ट दर्ज किया।
मामले की जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तत्काल टीम का गठन कर आरोपियों को धरपकड़ का आदेश दिया। पुलिस टीम नें पतासाजी के दौरान कई सीसीटीव्ही को खंगाला। तकनिकी प्रमाण के बाद संदेही बलौदा जांजगीर निवासी ऋषि कुमार पाटले जानू कोशले को पकड़ा।  पुछताछ के दौरान आरोपियों ने पहले तो गुमराह किया। कड़ाई से पेश आने पर आरोपियों ने अपने 5 अन्य साथियों के साथ मिलकर लूटपाट का जुर्म कबूल किया।
सच्चाई सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट में बीएनएस की धारा 310(2) को जो़ड़ा गया। तीन आरोपियों से लूट की  पिकप वाहन, 120 रूपये नगद, एक मोटर सायकल, लकडी काटने का आरा  बरामद किया गया। इसके अलावा आरोपियों से सात नग सागौन लकडी का गोला अकलतरा के नुरूटाल आरामील से बरामद किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
बंगाल स्कूल नौकरी मामला : ईडी ने बिचौलिए की 163 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close