Chhattisgarh

करोड़ों के ठगी का आरोपी गिरफ्तार…टीम ने मुहिम चलाकर राजस्थान में पकड़ा..बताया, साथी के साथ डॉक्टर को लूटा

करीब 3 तीन करोड़ की ठगी मामले में दूसरा गिरफ्तार

बिलासपुर—रेंज साइबर थाना रायपुर पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ शहर प्रतिष्ठित डाक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ देश के अलग अलग राज्यों में तीस से अधिक अपराध दर्ज हैं। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है।
रेंज साइबर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मा्मले में शहर के प्रतिष्ठित आर्थोपेडिशियन डॉक्टर डी. सुनील ने रिपोर्ट दर्ज कराया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कुछ दिनों पहले ही ठगी के एक आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। मा्मले में दूसरे आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।
अपनी रिपोर्ट में डॉक्टर देवांगन ने बताया कि अशोका रतन पंडरी का रहने वाला हूं। शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से आरोपी के झांसे में आ गया। आरोपी ने साथी के साथ मिलकर आनलाइन 2.92 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। अपराध दर्ज किए जाने के बाद टीम को पतासाजी के लिए जगह जगह रवाना किया गया। एक आरोपी को दिल्ली में कुछ दिनों पहले ही पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर ठगी करना कबूल किया।
इसी क्रम में फरार आरोपी अवधेश कुमार के बारे में जानकारी मिली कि पुलिस से बचने लगातार पता ठिकाना बदल रहा है। आरोपी विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने साथी के साथ ठगी का रकम जमा करवाता है। पुलिस टीम ने मुहिम चलाकर सबसे पहले सभी खातों को फ्रीज करवाया।  और आरोपी को धर दबोचा ।
मनोज नायक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ठगी मामले में अलग अलग राज्यों में करीब तीस से अधिक अपराध दर्ज है। विधिवत कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी धोबी बस्ती मियादा,तहसील खानपुर झालावाड़ राजस्थान का रहने वाला है।
तो इसलिए हुए CIMS डीन और MS निलम्बित..स्वास्थ्य मंत्री ने बताया..15 हजार में खरीदा 1 चादर..आयुष्मान में हुआ घोटाला...तो क्या इस डॉक्टर पर होगी कार्रवाई
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close