Chhattisgarh

Kanker: जिला पंचायत सदस्य हेतु 62 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

Kanker।राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत जिला पंचायत कांकेर हेतु सभी 13 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 62 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिसके लिए जिले के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पंचायत कांकेर के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 अ.ज.जा. महिला के सदस्य हेतु मृदुला भास्कर को दो पत्तियां तथा सुमित्रा मारकोले को उगता सूरज का प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

इसी प्रकार क्षेत्र क्रमांक-02 अ.जा. महिला के सदस्य हेतु अनुसुईया सोनवानी को दो पत्तियां, अर्चना कमल नागवंशी को उगता सूरज, दुर्गा नायक को पतंग, कुंती हिरामन नाग को छाता, मंजू बारले को गाड़ी, रेशमा सचिन केशरी को फावड़ा व बेलचा, शांतिबाई बघेल को बिजली का बल्ब, सुलोचना मेश्राम को सिलाई की मशीन और तरूणा संतोष टांडिया को हाथ चक्की का प्रतीक चिन्ह आबंटित हुआ है।

क्षेत्र क्रमांक-03 अ.ज.जा. महिला हेतु अन्नपूर्णा ठाकुर को दो पत्तियां, चंद्रवती नेताम को उगता सूरज, पुष्पा मण्डावी को पतंग और सावित्री संजना वट्टी को छाता।

क्षेत्र क्रमांक-04 अ.ज.जा. मुक्त हेतु हेमलाल मरकाम को दो पत्तियां, संजू लता नेताम को उगता सूरज और तारा ठाकुर को पतंग, क्षेत्र क्रमांक-05 अनारक्षित महिला हेतु अनिता जैन को दो पत्तियां, मिथलेश सोरी को उगता सूरज, तिजेश्वरी गब्बर सिन्हा को पतंग का प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-06 अनारक्षित महिला हेतु किरण नरेटी को दो पत्तियां, कुन्ती मण्डावी को उगता सूरज, मिथलेश्वरी राजकुमार साहू को पतंग, नवली मीना मंडावी को छाता, राजमणी ठाकुर को गाड़ी, क्षेत्र क्रमांक-07 अ.ज.जा. महिला हेतु हेमुबाई उयके को दो पत्तियां, झरना हेमंत धु्रव को उगता सूरज तथा रामबाई गोटा को पतंग।

Education News: सहायक शिक्षकों के नियुक्ति की गाइडलाइन जारी

क्षेत्र क्रमांक-08 अ.ज.जा. मुक्त हेतु अरूण कुमार कल्लो को दो पत्तियां, चेतन मरकाम को उगता सूरज, दामेश्वर दर्रो को पतंग, देवेन्द्र कुमार टेकाम को छाता, शोपसिंग आंचला को गाड़ी, सोहनलाल कोमरा को फावड़ा व बेलचा और सुकचंद मण्डावी को बिजली का बल्ब का चिन्ह आबंटित की गई है।

इसी तरह निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-09 अ.ज.जा. मुक्त हेतु अमिता जीवन उइके को दो पत्तियां, देवलाल नरेटी को उगता सूरज, धनीराम धु्रव को पतंग, जोहनलाल गावड़े को छाता, नागसाय तुलावी को गाड़ी, फूलसिंह शोरी को फावड़ा व बेलचा, राकेश कोमरे को बिजली का बल्ब, श्यामलाल नरेटी को सिलाई की मशीन एवं सुखेश्वरी मण्डावी को हाथ चक्की प्रतीक चिन्ह प्राप्त हुआ है। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 अ.ज.जा. मुक्त के सदस्य हेतु बद्रीनाथ गावड़े को दो पत्तियां, गुप्तेश उसेण्डी को उगता सूरज, कृष्णकुमार देहारी को पतंग, मुकेश कुमार गावड़े को छाता, रामेश्वर मण्डावी को गाड़ी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 अ.ज.जा. महिला हेतु बसन्ती नेताम को दो पत्तियां, हेमलता कड़ियाम को उगता सूरज, कामनी उसेण्डी को पतंग तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-12 अनारक्षित मुक्त हेतु अजय शील को दो पत्तियां, मुकुल पाल को उगता सूरज, निरंजन हलदार को पतंग, सुनीता मण्डल को छाता और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-13 अनारक्षित मुक्त हेतु दिपंकर राय (दिपु) को दो पत्तियां, दिवाकर बैरागी को उगता सूरज, रतन राय को पतंग, ऋषि कुमार पटेल को छाता तथा विष्णु दे को गाड़ी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close