ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion

CG NEWS:अंधविश्वास में छात्रा ने शंकर भगवान को चढ़ा दी अपनी जीभ

CG NEWS:जांजगीर। अंधविश्वास से जुड़ी एक बड़ी घटना छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से आ रही है। जिले के देवरघटा के अचरीपाली में एक सोलह साल की छात्रा ने  अपनी जीभ काटकर शंकर भगवान में चढ़ा दी और मंदिर बंद कर खुद साधना में बैठ गई। हद तो यह है कि गांव के लोगों के साथ ही बच्ची के माता-पिता ने भी मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मंदिर के भीतर नहीं जाने दिया।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

घटना  सक्ती जिले में डभरा थाना इलाके की बताई जा रही है। जहां देवरघटा के अचरीपाली गांव में सोमवार की सुबह 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा आरुषि चौहान ने  तालाब किनारे बने शंकर भगवान के मंदिर में अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी। इस घटना से पहले छात्रा ने एक कागज पर छत्तीसगढ़ी में नोट लिखा था। जिसमें  दर्ज किया गया था कि –  “काकरोच आवाज नहीं आना चाही… गाड़ी या आदमी काकरो नहीं……. “। दूसरे कागज पर यह बात लिखी थी कि- ” अगर मैं उठ जहां तो सबके मर्डर हो जाही…. चाहे  पापा या मम्मी या कोई अधिकारी ।समझ में नहीं आ रहा है आप सभी का….।

भगवान शंकर को जीभ समर्पित करने के बाद छात्रा ने  मंदिर का दरवाजा बंद कर लिया और खुद भीतर रहकर भक्ति साधना में लीन हो गई। इधर घटना के बारे में पता चला तो  पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस दौरान गांव के लोगों ने मंदिर को चारों ओर से घेर लिया। अधिकारियों को मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया गया । इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रा के माता-पिता को समझाइस दी । लेकिन उन्होंने बच्ची को अस्पताल ले जाने से साफ इनकार कर दिया ।उनका कहना था कि बच्ची स्वस्थ है उसे कुछ नहीं हुआ है।

हाईकोर्ट का बड़ा फैसला...साबित होगा मील का पत्थर...डबल बैंच का फरमान...बिना प्रक्रिया पालन इस्तीफा अमान्य

स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा के घर से ही लगा हुआ मंदिर है। डाक्टरों की टीम भी वहां पहुंची।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close