India News

कारोबारियों से रंगदारी वसूलने वाले दो गिरोहों के 13 आरोपी गिरफ्तार

अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ये गिरफ्तारियां हुई

झारखंड के रामगढ़ जिले की पुलिस ने ट्रांसपोर्टरों, कारोबारियों, खदान संचालकों और ठेकेदारों को धमकी देकर उनसे रंगदारी वसूलने वाले कुख्यात पांडेय और श्रीवास्तव गिरोहों के 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

रांची, हजारीबाग तथा रामगढ़ जिलों में दोनों गिरोहों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ये गिरफ्तारियां हुई हैं।

पतरातू के एसडीपीओ पवन कुमार ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों गैंग के शातिर अपराधियों के पास से दो हथियार, जिंदा कारतूस, रंगदारी में वसूली गई रकम, धमकी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल, कारोबारियों और ठेकेदारों की लिस्ट और कई तस्वीरें बरामद की गई हैं।

दोनों गिरोहों ने धमकी देने और रंगदारी वसूलने के लिए मासिक तनख्वाह पर युवकों को बहाल कर रखा था।

गिरफ्तार किए गए पांडेय गिरोह के अपराधियों में हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नापोखुर्द गांव निवासी सुनील कुमार और सूरत कुमार दास, रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के पुराना बुध बाजार निवासी राजविंदर सिंह उर्फ आकाश उर्फ गोलू, राजवीर सिंह उर्फ कैप्टन, मोहित कुमार ठाकुर, रेलिगड़ा निवासी ब्रजेश कुमार, भुरकुंडा थाना क्षेत्र का रिवर साइड निवासी वशिष्ठ कुमार उर्फ बिट्टू, कुजू ओपी क्षेत्र के आरा डूमरबेड़ा निवासी सरफराज अहमद, भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के बजरंग चौक, रिवर साइड निवासी राजवीर सिंह, प्रेम कुमार और हरपीत सिंह शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि पांडेय गिरोह के गिरफ्तार 11 अपराधियों ने हाल में 13 लाख रुपये की रंगदारी वसूली थी।

इसी तरह श्रीवास्तव गिरोह के गिरफ्तार अपराधियों में रांची जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकर, डेलाटोली निवासी साहिल सिंह और लालपुर थाना क्षेत्र के न्यू नगराटोली निवासी राहुल शर्मा शामिल हैं। जेल में बंद श्रीवास्तव गैंग के सरगना अमन श्रीवास्तव एवं शिव शर्मा के इशारे पर उनके गुर्गे कोयला क्षेत्र के खदान संचालकों, ट्रांसपोर्टरों, ठेकेदारों और कंपनी संचालकों से रंगदारी वसूलते थे।

बड़ी खबरः नक्सल मोर्चे से टीफिन बम बरामद...घटना से पहले IED को बलरामपुर विशेष बल ने किया नष्ट..कप्तान ने दी जवानों को बधाई
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close