Lifestyle

Weight Loss tips- बिना डाइटिंग के वजन कम करना चाहते हैं तो करे यह काम

Weight Loss tips-आज के युग में हर कोई फीट रहना चाहता है, लेकिन लोग अपनी जिम्मेदारियों की वजह से वर्कआउट नहीं कर पाते ऐसे में उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे पेट निकलना, अनफिट महसूस होना और वजन अधिक बढ़ना।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Weight Loss tips-वजन बढ़ने से हमारे स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आप बिना डाइटिंग के वजन कम करना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें।

Weight Loss tips-फिटनेस ट्रेनर फिटनेस ट्रेनर्स का दावा ​है कि जीरा पानी पीने से वजन तेजी से घट जाता है। फिटनेस ट्रेनर के अनुसार रोज सुबह खाली पेट जीरा पानी पीने से 15 दिनों में 5 किलो तक वजन घट जाता है। बताया जाता है कि खाली पेट इसके सेवन से वजन कम करने में मदद मिल सकती है।

Weight Loss tips-इसके लिए आपको रोज सुबह जल्दी उठना होगा। रात के समय एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा डालकर रख दें। सुबह भीगे जीरे वाले इस पानी को हल्का गर्म करें और छानकर खाली पेट पी लें।

जीरा पानी पीने के एक घंटे बाद तक कुछ और ना खाए पिएं। इस तरह से 15 दिनों तक करने से 5 किलो तक वजन घट सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि आप जीरा पानी पीने के अलावा दिन में आधे से एक घंटे वॉक करें।

तालाब के पेट से 1000 किलोग्राम लहान जब्त..182 लीटर से अधिक कच्ची शराब बरामद...आबकारी ने इतने आरोपी को भेजा जेल

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close