India News

UP News- निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले सौ से अधिक चिकित्सक-कर्मचारी,अब कटेगा वेतन

राय ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुल 131 चिकित्सक व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये थे।

बदायूं/ बदायूं जिले में हाल में विभिन्न सरकारी अस्पतालों में वरिष्ठ अधिकारियों के औचक निरीक्षक के दौरान अनुपस्थित पाए गए 131 चिकित्सकों और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

मिली जानकारी अनुसार जिलाधिकारी अवनीश राय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 31 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इस महीने तीन सितंबर को सुबह नौ बजे विभिन्न अधिकारियों से जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय और सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण करवाया गया था।

राय ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुल 131 चिकित्सक व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये थे।

उन्होंने बताया कि इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

Back to top button
CG ki Baat