Chhattisgarh

दो गांव,चार अलग अलग ठिकानों पर पुलिस का धावा…71 लीटर देशी शराब बरामद…चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

घुटकू, जलसो में पुलिस का धावा..चार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर—-कोनी पुलिस ने आपरेशन प्रहार अभियान के दौरान चार अलग अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई में 70 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद किया है। कुल 4 प्रकरण में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारो आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। 
 कोनी पुलिस ने चेतना नशे के खिलाफ अभियान चलाकर अलग अलग ठिकानों से चार कोचियों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले ताना प्रभारी को जानकारी मिली कि घुटकू और  जलसो में भारी मात्रा में अवैध शराब खपाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रेड कार्यवाही को पुलिस ने अंजाम दिया।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि  कोनी पुलिस ने अलग अलग टीम बनाकर बताये गए ठिकानों पर धावा बोला।  टीम ने छापामार कार्रवाई कर स्टेशन पारा घुटूक निवासी जितेंद्र लोनिया से 24 लीटर महुआ शराब,भगवती वर्मा से 9 लीटर और शुभम लोनिया से 18 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त किया है।
इसी तरह पुलिस की एक अलग टीम ने जलसो में कार्रवाई कर राजकुमार वर्मा के ठिकाने से 19 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया है। चारो आरोपियों से कुल 70 लीटर अवैध देशी मदिरा जब्त किया गया। गिरफ्तार चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पकड़े गए आरोपियों  का नाम पता ठिकान
1)जितेंद्र लोनिया पिता फूलचंद लोनिया उम्र 20 साल  साकिन स्टेशन पारा खोली घुटकू थाना कोनी
2) श्रीमती भगवती वर्मा पति स्व. परसराम वर्मा उम्र 35 साल साकिन घुटकू
3) शुभम लोनिया पिता पुरुषोत्तम लोनिया उम्र 25 साल साकिन घुटकू थाना कोनी
4) राजकुमार वर्मा पिता लखन लाल उम्र 60 साल साकिन जलसो थाना कोनी जिला बिलासपुर
फ्री होल्ड लैण्ड स्कीम पर कैबिनेट का ताला...अब नहीं मिलेगी रेवड़ी के मोल सरकारी जमीन...जमीन माफियों में हलचल

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close