
MP News: प्रदेश में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए बड़ी सौगात, 3.90 करोड़ रुपये की भत्ता राशि सीधे खातों में होगी ट्रांसफर
MP News:भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में दिव्यांग विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत समाजसेवी योजना में 3 करोड़ 90 लाख रुपये की भत्ता राशि कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों के बैंक खातों में जारी कर दी है।
यह राशि शिक्षा पोर्टल 2.0 के जरिए सिंगल क्लिक से सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाई गई।
इस भत्ते के तहत दिव्यांग विद्यार्थियों को परिवहन और मार्ग रक्षण भत्ता 3-3 हजार रुपये, दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को वाचक भत्ता 2500 रुपये, ब्रेल स्टेशनरी मटेरियल 2000 रुपये और दिव्यांग बालिकाओं को प्रोत्साहन स्वरूप 2000 रुपये की राशि गर्ल्स स्टाइपेंड के रूप में दी जाती है। वर्ष 2025 में राज्य के 7 हजार 983 विद्यार्थियों को इस योजना का सीधा लाभ मिल चुका है। वहीं करीब 2000 विद्यार्थियों को जल्द ही भत्ता राशि प्रदान की जाएगी।
जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने बताया कि यह सुविधा भत्ता केवल उन्हीं विद्यार्थियों को दिया जाता है, जिनकी न्यूनतम दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है। इसके लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
सरकार का उद्देश्य दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना, उन्हें आर्थिक सहूलियत देना और आत्मनिर्भर बनाना है।