दिवाली की खुशी मातम में बदली! कोरबा के परसाखोला पिकनिक स्पॉट पर गहरे पानी में डूबने से भिलाई के कोचिंग छात्र की दर्दनाक मौत

कोरबा। दिवाली के अवसर पर कोरबा के बालको थाना क्षेत्र स्थित परसाखोला पिकनिक स्पॉट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया।

भिलाई से पिकनिक मनाने आए एक कोचिंग छात्र की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।

जानकारी के अनुसार, रायगड़ा (ओडिशा) निवासी आशीष कुमार पंडा (23 वर्ष) अपने दोस्तों के साथ रविवार को परसाखोला पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि भिलाई के एक निजी कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 20 से 25 छात्र-छात्राओं का एक दल ट्रेन से कोरबा आया था। झरने के पास जब वे पानी में नहा रहे थे, तभी आशीष अचानक गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। दोस्तों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

घटना की सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला जा सका।

बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत ने बताया कि मृतक आशीष कुमार पंडा भिलाई में कोचिंग कर रहा था। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि परसाखोला पिकनिक स्पॉट पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उनका आरोप है कि गहराई का सही अनुमान न लग पाने और पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती है।

CG ki Baat