sports

India vs England-मैनचेस्टर में 43 साल बाद इतिहास रच पाएंगे भारतीय गेंदबाजी? सिर्फ 4 गेंदबाजों ने किया है ये कारनामा

वहीं मोहम्मद सिराज की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. बर्मिंघम टेस्ट मैच में सिराज ने कुल 7 विकेट चटकाए थे. पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. सिराज 3 मैचों में कुल 13 विकेट चटका चुके हैं. वहीं आकाशदीप ने भी दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 4 विकेट हॉल लिया था.

India vs England 4th Test Manchesterभारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में मेजबान इंग्लैंड टीम 2-1 से आगे है. अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास सीरीज बचाने की ये आखिरी मौका होगा

लेकिन Team India के यह मैच जीतने बिल्कुल भी आसान नहीं होगा, क्योंकि यहां भारत का रिकॉर्ड बेहद की खराब रहा है. हालांकि भारतीय गेंदबाजों के पास मैनचेस्टर के मैदान पर 43 साल के सूखे को खत्म करने का मौका होगा.

मैनचेस्टर में सिर्फ 4 भारतीय गेंदबाज ले पाए हैं पांच विकेट हॉल
दरअसल मैनचेस्टर के मैदान पर अब तक सिर्फ चार भारतीय गेंदबाज ही 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर पाए हैं. इन 4 गेंदबाजों में लाला अमरनाथ, दिलीप दोशीवीनू मांकड़ और सुरेंद्रनाथ का नाम शामिल है. भारत की ओर से इस मैदान पर आखिरी बार 5 विकेट हॉल 1982 में दिलीप दोशी ने लिया था. उसके बाद से मैनचेस्टर के मैदान पर कोई भारतीय गेंदबाज 5 विकेट हॉल नहीं ले सका. 

अब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज कोई भी 5 विकेट लेता है तो वो 1982 के बाद इस मैदान पर 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

बुमराह और सिराज ने अब तक किया है शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 12 विकेट हासिल कर चुके हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से वो दूसरा टेस्ट मैच जो बर्मिंघम में खेला गया था उसका हिस्सा नहीं थे.

वहीं मोहम्मद सिराज की बात करें तो दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. बर्मिंघम टेस्ट मैच में सिराज ने कुल 7 विकेट चटकाए थे. पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. सिराज 3 मैचों में कुल 13 विकेट चटका चुके हैं. वहीं आकाशदीप ने भी दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 4 विकेट हॉल लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG ki Baat