
IMD Alert: छत्तीसगढ़ मे बारिश का अलर्ट! 16 जिलों में येलो वार्निंग
IMD Alert: रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के भीतर मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
जिन जिलों के लिए चेतावनी दी गई है, उनमें जशपुर, कोरबा, रायगढ़ और नारायणपुर प्रमुख हैं। इस दौरान कई जगह गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर दिख रहा है।
इसी वजह से बारिश का दौर एक बार फिर तेज हो सकता है। पिछले 24 घंटों में बस्तर, रायपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम वर्षा दर्ज की गई। वहीं चंद्रपुर में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
Imd Alert।बीते तीन दिनों से प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी थी, जिससे रायपुर सहित कई जिलों में उमस और गर्मी बढ़ गई थी। सोमवार को औसत वर्षा में सुधार दर्ज किया गया और आज भी बीच-बीच में हल्की फुहारें या रिमझिम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।
Imd Alert।अब तक छत्तीसगढ़ में 1072.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, बेमेतरा जिले में केवल 495.1 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 51 प्रतिशत कम है।
दूसरी ओर बलरामपुर में 1473.7 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 55 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ जैसे जिलों में वर्षा सामान्य के करीब रही है।