Chhattisgarh
IAS Posting 2025- आईएएस श्याम धावड़े को आबकारी आयुक्त का प्रभार
IAS Posting 2025-रायपुर. छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कॉरपोरेशन के प्रबंध संचालक आईएएस श्याम लाल धावड़े को आबकारी आयुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें यह जिम्मेदारी आबकारी आयुक्त आर संगीता के मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए राज्य से बाहर जाने की वजह से दी गई है.
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
IAS Posting 2025-आर संगीता की ट्रेनिंग अवधि तक धावड़े यह अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.
IAS Posting 2025-आबकारी विभाग की आयुक्त आर संगीता 6 जनवरी से 31 जनवरी तक यानी 25 दिनों के लिए मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए राज्य से बाहर रहेंगी.