India News

GST Impact – आज से लागू हुई नई GST दरें: रोटी, कॉपी और दवाइयों पर टैक्स खत्म, आम जनता को बड़ी राहत

GST Impact -नई दिल्ली। भारत में आज 22 सितंबर (सोमवार) से नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं। केंद्र सरकार ने इस बार आम नागरिकों को बड़ी राहत दी है। रोटी से लेकर नोटबुक और जीवन रक्षक दवाओं तक, अब कई रोज़मर्रा की जरूरी चीज़ें पूरी तरह जीएसटी मुक्त हो गई हैं।

चार स्लैब की जगह अब दो
GST Impact -3 सितंबर 2025 को हुई 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक में यह ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। अब तक जीएसटी चार स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) में लागू होता था, जिसे खत्म कर दो-स्तरीय संरचना (5% और 18%) लागू कर दी गई है। हालांकि, कुछ विशेष वस्तुओं पर अब 40% का नया स्लैब भी लागू होगा। सरकार का दावा है कि यह बदलाव कर प्रणाली को और सरल और पारदर्शी बनाएगा।

किन वस्तुओं और सेवाओं पर खत्म हुआ जीएसटी
नई दरों के लागू होते ही अब प्री-पैकेज्ड पनीर और छेना, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, UHT दूध, चपाती, पराठा, कुल्चा और पारंपरिक ब्रेड पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

इसी तरह, व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, 33 जीवन रक्षक दवाएं और मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन भी पूरी तरह जीएसटी मुक्त हो गए हैं।

स्कूल-कॉलेज के बच्चों और शिक्षा जगत के लिए भी यह सुधार राहत लेकर आया है। अब शार्पनर, क्रेयॉन, पेस्टल, कॉपी, नोटबुक, पेंसिल, इरेज़र और चॉक पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा। साथ ही, कांच की चूड़ियां (सोना-चांदी रहित), प्राइवेट ट्यूशन, 12वीं तक के कोचिंग सेंटर, स्किल डेवलपमेंट कोर्स और चैरिटेबल अस्पतालों की सेवाएं भी टैक्स-फ्री हो गई हैं।

पीएम मोदी का संबोधन और ‘जीएसटी बचत उत्सव’/GST Impact

21 सितंबर को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सुधार को “जीएसटी बचत उत्सव” करार दिया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से लागू यह कदम भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में अगला बड़ा पड़ाव है। पीएम मोदी ने बताया कि जीएसटी और आयकर सुधारों से देशवासियों को कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। साथ ही, इससे MSME सेक्टर को मजबूती मिलेगी और स्वदेशी उत्पादों को विश्वस्तरीय पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।

Back to top button
CG ki Baat