Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News
खाद्य टीम ने अलग अलग ठिकानों पर बोला धावा..दो साहूकारों के खिलाफ अपराध दर्ज..बिनौरी में संयुक्त टीम की कार्रवाई में जब्त हुआ धान
कलेक्टर आदेश पर साहूकारों के ठिकानों पर खाद्य टीम का धावा
बिलासपुर—कलेक्टर को विभिन्न सुूत्रों से जानकारी मिली कि बेलतरा और सलका क्षेत्र स्थित कुछ दुकानदार किसानों से धान की अवैध खरीदी को अंजाम दिया जा रहा है। जानकारी के बाद कलेक्टर आदेश पर खाद्य विभाग की टीम ने दोनों ही स्थानों पर धावा बोला। व्यापारियों से कब्जे से 105 कट्टी से अधिक धान बरामद किया गया। दोनो के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
सहायक खनिज अधिकारी राजीव लोचन तिवारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश और खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया के आदेश पर खाद्य टीम ने बेलतरा और सलका में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। खाद्य टीम ने सलगा और बेलतरा में कार्रवाई के दौरान दोनो ही स्थान से अलग अलग दो व्यापारियों के ठिकाने से 70 और 55 कट्टी धान बरामद किया गया।
राजीव तिवारी ने जानकारी दिया कि टीम ने कृषि उपज मंडी जयरामनगर में भी छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है। बिनौरी स्थित रामजी और गोलू गुप्ता के गोदाम के अलावा 45 कट्टी धान जब्त किया गया। छापामार कार्रवाई में राजस्व और मंडी टीम का विशेष योगदान रहा। धान जब्ती की कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गयी है।