आबकारी टीम की अल-सुबह बड़ी कार्रवाई…यहां से टीम ने बरामद किया देशी शराब का जखीरा…लावारिश स्थित में छोड़कर भागे आरोपी
आबकारी विभाग ने तखतपुर के ग्राम टिंगी....के जंगल में धावा....
बिलासपुर—कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर आबकारी टीम ने अल सुबह तखतपुर तहसील स्थित जूनापारा थाना के ग्राम टिंगीपुर गांव में शराब कोचिंयों के ठिकाने पर धावा बोला…। आबकारी उपायुक्त नवनीत तिवारी के निर्देश पर आबकारी सहायक अधिकारी कल्पना राठौर की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद किया है। साथ ही भारी मात्रा में लहान भी जब्त किया है।
कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश और आबकारी उपायुक्त के निर्देश पर आबकारी की टीम ने अल सुबह तखतपुर तहसील स्थित जूनापारा थाना क्षेत्र के टिंगीपुर में धावा बोला । कल्पना राठौर की अगुवाई में आबकारी टीम ने बंधाणी नाला के पास भारी मात्रा मेें शराब का जखीरा जब्त किया। सहायक आबकारी अधिकारी ने बताया कि बंधाणी नाला के पास लावारिश हालत में टीम ने कच्ची शराब निर्माण की पांच भट्टियों को भी तोड़ा है।
मौके से करीब सात सौ लीटर देशी शऱाब जब्त किया गया है। इसके अलावा मौके से 115 डिब्बे में महुआ लहान बरामद किया गया। बरामद लहान से करीब 1750 लीटर शराब बनाया जा सकता है। बहरहाल कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। मामले में विवेचना की कार्रवाई चल रही है।