अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में भूकंप ने मचाई तबाही: 7 की मौत, 150 घायल; कई इलाकों में भीषण नुकसान

153733 delhi metro 2025 11 03t093346206

इंटरनेशनल न्यूज़। अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। इस दौरान की इमारतें धराशायी हो गईं, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। वहीं, 150 से अधिक लोग घायल हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई है।

अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में आए भूकंप का केंद्र जमीन से 28 किलोमीटर नीचे था। इस इलाके में लगभग 5 लाख 23 हजार से अधिक लोग रहते हैं, जिन्हें इस तबाही का सामना करना पड़ा है।
भूकंप के झटकों का असर मजार-ए-शरीफ पर भी देखने को मिला है, जिसे नीली मस्जिद भी कहा जाता है। यह मस्जिद यहां के पवित्र स्थलों में से एक है, जिसका एक बड़ा हिस्सा भूकंप में धराशायी हो गया है।

मजार-ए-शरीफ के पास मौजूद स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा के अनुसार, भूकंप में 150 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस आपदा में 7 लोगों की मौत हो गई है।
अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी का कहना है कि भूकंप से हुई तबाही की पूरी जानकारी अभी आंकी नहीं जा सकती है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले अगस्त महीने में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी।

CG ki BaatAdvertisement Carousel