Diwali Bonous News: सफाई कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस
दिवाली से पहले दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है। दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी और दिवाली बोनस को जारी कर दिया है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाईकर्मियों को बधाई दी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 18 साल से MCD में किसी को समय से सैलरी नहीं मिलती थी। बीजेपी के समय में 6-6 महीनों में सैलरी मिलती थी।
केजरीवाल ने आगे कहा कि 18 साल बाद किसी को समय से सैलरी मिल रही है। 2 साल से MCD में हमारी सरकार है। अब सैलरी के लिए हड़ताल नहीं करनी पड़ती है, समय से सैलरी मिल रही है।
दिवाली को देखते हुए 64000 सफाई कर्मचारियों को समय से पहले सैलरी और बोनस भी उनके बैंक अकाउंट में पहुंच गया है। दिल्ली वालों ने एक ईमानदारी वाली सरकार बनाई, उस वजह से ये सब हो पा रहा है।
PM द्वारा दिल्ली में आयुष्मान योजना पर दिए गए बयान पर केजरीवाल ने कहा कि मैं नहीं कह रहा हूँ। CAG कहती है कि आयुष्मान योजना में काफी घोटाला हुआ है। इस योजना में 5 लाख तक का इलाज मिलता है।
लेकिन जब आप भर्ती होते हैं तब? दिल्ली में तो हम सारा इलाज फ्री में करते हैं। यहां पर इस योजना की जरूरत ही नहीं है। वो कहते है कि दिल्ली में जो योजना चल रही है उसको बंद करो तब आयुष्मान योजना लागू होगा। हम अपनी योजना कैसे बंद कर सकते हैं
RSS के बयान पर केजरीवाल ने कहा कि ये तो सभी कोर्ट का भी कहना है कि दिए जलाए, लाइट जलाएं। पटाखे नहीं जलाएं। इससे प्रदूषण होता है।
पटाखे बैन करने में कोई हिन्दू-मुस्लिम का मामला नहीं है।