Corona Update: कोविड-19 के 78 नये मामले दर्ज, एक की मौत

Shri Mi
1 Min Read

Corona Update/बेंगलुरु। कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में 78 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं और व्यक्ति की मौत हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसी के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 175 हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी दर 3.29 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है।

दक्षिण कन्नड़ जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। एक्टिव मामलों में से 162 मरीज होम आइसोलेट हैं और 13 अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से छह लोगों का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है।

कोविड टेस्ट में वृद्धि की गई है और पिछले 24 घंटों में राज्य भर में 2,366 टेस्ट किए गए हैं।

बेंगलुरु में 68 नए मामले सामने आए और शहर में 156 एक्टिव मामले हैं। चिक्कमगलुरु में 4, बेंगलुरु ग्रामीण में 1, दक्षिण कन्नड़ में 2 और मैसूरु में 1 मामला सामने आया है। गुरुवार को राज्य में 24 नए कोविड मामले सामने आए, जिनमें से 23 बेंगलुरु से सामने आए।Corona Update

कांग्रेस ने Loksabha Election 2024 के लिए घोषणा पत्र कमेटी का किया गठन

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close