निर्माण कार्यों की लेटलतीफी पर बिफरे कमिश्नर
बिलासपुर- साफ-सफाई और उससे जुड़े हर काम को प्राथमिकता के साथ करते हुए समय सीमा के भीतर पूरा करें,स्वच्छता के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त निर्देश नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने आज दृष्टी सभाकक्ष में बैठक लेकर निगम अधिकारियों को दिए
निगम कमिश्नर अमित कुमार ने आज विकास भवन में लगातार दो बैठक लेकर निगम के कार्यों की समीक्षा की।
पहली बैठक में सभी जोन कमिश्नर,ईई और सेनेटरी इंस्पेक्टर उपस्थित रहें। इस दौरान निगम कमिश्नर कुमार ने स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा की सर्वेक्षण के तहत सभी कार्य मिशन मोड पर करें,इस पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी जोन कमिश्नरों को अपने क्षेत्रों में सफाई कार्य की माॅनिटरिंग और नाली सफाई कार्य का सतत रूप से निगरानी करने के निर्देश दिए। सड़कों पर रखें मलबे को हटाने और कार्रवाई करने को भी कहा।
निदान के माध्यम से आ रहे प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें।
इसके अलावा सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों की मरम्मत और संधारण कार्य 15 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। विदित है की स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों के मरम्मत के लिए बिलासपुर नगर निगम को 1 करोड़ 33 लाख रूपये जारी किए गए है।
निगम कमिश्नर ने अधोसंरचना और 15वें वित्त के तहत जारी विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों के लेट होने पर इंजीनियरों को फटकार लगाया।
दोनों मद से शहर के विभिन्न स्थानों में सीसी सड़क,नाली,उद्यानों का विकास और स्ट्रीट लाइट जैसे कार्य किए जा रहे हैं। सभी कार्यों को 31 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
राजस्व वसूली में तेजी लाएं,आनलाइन भुगतान के लिए प्रेरित करें
निगम कमिश्नर श्री कुमार ने दूसरी बैठक राजस्व विभाग की ली।
समीक्षा में राजस्व की धीमी वसूली पर नाराज़गी जताते हुए
इसमें तेजी लाने के भी निर्देश राजस्व अमला और सभी जोन कमिश्नर को दिए.इसके अलावा राजस्व में लगे ऐसे कर्मचारी जो फ़ील्ड में काम नहीं कर रहें है उनके खिलाफ़ भी कार्रवाई के निर्देश कमिश्नर ने दिए। बैठक में निगम कमिश्नर ने कहा की सभी प्रकार के टैक्स का भुगतान अब ऑनलाइन शुरू हो चुका है,नागरिकों को ऑनलाइन भुगतान करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। राजस्व वसूली की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी और जो एआरआई सबसे अधिक वसूली करेगा उसे सम्मानित किया जाएगा।