
CG News-छत्तीसगढ़ में चावल उत्सव… लाभार्थियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों, जिसमें जशपुर जिला भी शामिल है, की उचित मूल्य दुकानों में चावल का अग्रिम आवंटन कर दिया है। भंडारण कार्य भी तेजी से चल रहा है ताकि वितरण प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। चावल उत्सव के दौरान उचित मूल्य दुकानों में दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से चावल व अन्य राशन सामग्री का वितरण हो रहा है।
छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 7 से 10 जून तक राज्यभर में चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पात्र राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 की राशन सामग्री, विशेष रूप से चावल, एकमुश्त वितरित किया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
पहाड़ी कोरवा के हितग्राही हरियोराम ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हमको फ्री में तीन महीने तक चावल दे रहे हैं, यह बढ़ियां है, इसके लिए मुख्यमंत्री को बहुत बधाई। वहीं, एक अन्य लाभार्थी जगन साय ने कहा कि सरकार की तरफ से हमको चावल उत्सव के तहत चावल मुफ्त में मिला है, इससे हमें बहुत फायदा होगा। मैं मुख्यमंत्री को चावल उत्सव के आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं।
यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम और मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और विशेषकर ग्रामीण व दूरस्थ क्षेत्रों में समय पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों, जिसमें जशपुर जिला भी शामिल है, की उचित मूल्य दुकानों में चावल का अग्रिम आवंटन कर दिया है। भंडारण कार्य भी तेजी से चल रहा है ताकि वितरण प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। चावल उत्सव के दौरान उचित मूल्य दुकानों में दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से चावल व अन्य राशन सामग्री का वितरण हो रहा है।
यह योजना हितग्राहियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, क्योंकि तीन माह का चावल एकमुश्त मिलने से बरसात के मौसम में राशन लेने में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी। यह पहल न केवल खाद्य सुरक्षा को मजबूत करती है, बल्कि सरकार की गरीब और जरूरतमंद परिवारों के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
राज्य सरकार का यह प्रयास ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जहां मानसून के दौरान यातायात और राशन आपूर्ति में समस्याएं आ सकती हैं। चावल उत्सव के माध्यम से सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि हितग्राहियों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में राशन मिले। यह कदम छत्तीसगढ़ में खाद्य सुरक्षा और पोषण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
चावल उत्सव का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड धारियों को चावल की कमी से बचाना और उन्हें सुलभ तरीके से अधिक समय के लिए चावल उपलब्ध कराना है।