Chhattisgarh

CG News: बेनूर में बनाया जाएगा 15 लाख रुपए से कलार समाज भवन एवं सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास

राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप और प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व, आपदा प्रबंधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा जनपद पंचायत नारयणपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेनूर में आयोजित लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

वन मंत्री केदार कश्यप ने बेनूर क्षेत्र वासियों के लिए 8 करोड़ 42 लाख रुपए से निर्माण कार्यों की लोकार्पण भूमिपूजन कर सौगात दी।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में किसानों को 3100 रूपये में धान खरीदी, तेंदूपत्ता 5500 रूपये मे, प्रधानमंत्री आवास, नलजल, महतारी वंदन और कृषक उन्नति आदि योजना से लाभांवित किया जा रहा है।

वन मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता की मांग पर नयानार में नाली निर्माण, बेनूर में कलार समाज के लिए 15 लाख रूपये का भवन निर्माण, बेनूर में जिला सहकारी बैंक खोलने, सरकारी कर्मचारियों के लिए आवास, बाजार स्थल पर धान खरीदी चबूतरा निर्माण करने, बेनूर में 50 सीटर कन्या छात्रावास खोलने, मावली माता मंदिर में हाता निर्माण, तुरठा के आश्रित गांव में सड़क निर्माण, यादव और मुरिया समाज भवन बनाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में क्षेत्र के नृतक दलों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दिया गया। वन मंत्री श्री कश्यप ने उनके प्रस्तुति को सराहना करते हुए नृत्य दलों को परिधान भेंट करने की घोषणा की।

राज्य के खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बेनूर क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए निर्माण कार्यों के लिए 11 भूमिपूजन और 09 लोकार्पण किया गया है।

CG NEWS:दुर्ग - उधमपुर एक्सप्रेस 1 जनवरी को रद्द रहेगी

उन्होंने कहा कि यह लोगों के विकास में सहयोग और विकसित बनाने में मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 18 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास, महतारी वंदन, नल जल योजना, भूमि रजिस्ट्री शुल्क में कमी जैसे विभिन्न योजनाएं संचालित किए जा रहे है।

बस्तर और प्रदेश के विकास के लिए योजनाएं संचालित की जा रही है। युवाओ को अपने खेल का प्रर्दशन करने के लिए बस्तर ओलंपिक का आयोजन जिला स्तर पर संपन्न किया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में यह योजनाएं गांवो के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाई जा रही है। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने क्षेत्र वासियों को प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राहियों के लिए पक्का मकान बनाये जाने भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, संजय नंदी, संतनाथ उसेण्डी, पूर्व सरपंच बेनूर नारायण मरकाम, कलेक्टर बिपिन मांझी, डीएफओ सचिकानंदन के, जनपद सीईओ एलएन पटेल सहित क्षेत्र के सरपंचगण उपस्थित थे।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close