Chhattisgarh
CG News- मोेतियाबिंद ऑपरेशन मे लापरवाही, नेत्र सर्जन सस्पेंड
CG News- रायपुर। दंतेवाडा जिला अस्पताल मे मोतियांबिद सर्जरी के दौैरान मरीजो के आखों मे संक्रमण हो गया था। इसकी जांच के लिए एक जाॅच दल गठित किया गया था। जांच दल ने अपनी रिपोर्ट दे दी है । रिपोर्ट के दौरान जिला अस्पताल मे मोतियांबिद सर्जरी के लिए प्रोटोकाॅल का पालन नहीं किया गया।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
इस हेतु पहलर नजर मे डाॅ गीता नेताम नेत्र चिकित्सालय की लापरवाही सामने आई है। इसे देखते हुए डाॅ गीता नेताम को निलंबित किया गया है। आदेश मे कहा गया है कि इनका मुख्यालय सीएमएचओ किया गया है।