चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में फोन धारकों पर केस दर्ज

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।इंटरनेट मीडिया में बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने अब नामजद केस दर्ज किया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।चाइल्ड पोर्नाेग्राफी के मामले में साइबर अपराध के मामले में सख्ती होगी। हफ्तेभर में पुलिस ने सात अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। इसमें अकेले डीडी नगर थाना में ही तीन प्रकरण शामिल है। फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने नामजद एफआईआार दर्ज किया। पुलिस के बताए अनुसार फोन धारकों की पहचान अविनाश बैस, सुशील सिन्हा और मुक्ता देवांगन बताया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) से मिली जानकारी के आधार पर थानों में कार्रवाई चल रही है। एनसीआरबी की टीम को सात मोबाइल नंबरों की जानकारी मिली थी। इन नंबरों के जरिए इंस्टाग्राम, फेसबुक में अश्लील वीडियो अपलोड किए गए थे। लोकेशन के आधार पर आरोपितों के खिलाफ थानावार केस दर्ज किया गया। कोतवाली में एक, खमतराई में दो, मोवा में एक और डीडी नगर में तीन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close