
Bilaspur NewsChhattisgarh
साफेमा कोर्ट से बिलासपुर पुलिस की बड़ी जीत..सुच्चा सिंह की करोड़ की सम्पत्ति राजसात..कप्तान ने बताया..गिन्नी समेत 19 मामलों में मिली सफलता
बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई पर साफेमा कोर्ट की मुहर
बिलासपुर— जिला पुलिस टीम को नशे के सौदागरों के खिलाफ कोर्ट से बड़ी सफलता मिली है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम की कार्रवाई पर मुम्बई स्थित सफेमा कोर्ट ने मुहर लगा दिया है। कोर्ट से एनडीपीएस की कार्रवाई पर मुहर लगने के साथ ही अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर समेत संजीव छावड़ा ऊर्फ सुच्चा सिंह की देश के कोने कोने में बरामद संपत्ति को पुलिस ने राजसात कर लिया है। साथ ही अन्य ड्रग तस्कर श्रृष्टि कुर्रे, गिन्नी कुर्रे की सम्पत्ति को भी राजसात कर कब्जे में लिया गया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि आरोपियों की बैंक खाता में जमा करोड़ों रूपयों के अलावा शेयर को भी जब्त किया गया है।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि सफेमा कोर्ट से मुहर लगने के साथ ही बिलासपुर पुलिस टीम की एनडीपीएस कार्रवाई को बड़ी सफलता मिली है। साफेमा न्यायालय ने संजीव कुमार छाबड़ा उर्फ़ सुच्चा सिंह की नशे की कमाई से बनाई गई संपत्ति को राजसात कर लिया गया है। अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर ने छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश,हरियाणा,महाराष्ट्र में नशे का सौदागरी कर करोड़ों की चल अचल संपत्ति बनाया। पुलिस ने कार्यवाही कर सुच्चा सिंह की सम्पत्ति को पहले जब्त किया। इसके बाद संपत्ति राजसात को लेकर अंतिम आदेश के लिए प्रकरण को मुम्बई स्थित SAFEMA कोर्ट को भेजा।कोर्ट ने सुनवाई कर पुलिस कार्यवाही पर मुहर लगाते हुए सम्पत्ति राजसात का अंतिम आदेश पारित किया है ।
अलग अलग राज्यों में करोड़ों की सम्पत्ति राजसात
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने बताया कि स्मगलर्स एण्ड फारेन एक्सचेंज मैनिप्यूलेटर्स एक्ट( साफेमा) न्यायालय के फैसले से निश्चित रूप से ड्रग तस्करों के हौसले पस्त होंगे। उन्होने जानकारी दिया कि सिविल लाइन पुलिस टीम ने 8 जनवरी को संजीव छाबड़ा उर्फ सुच्चा सिंह और उसके सहयोगियों की नागपुर, जबलपुर फरीदाबाद मे अवैध रूप से अर्जित सम्पत्ति को जब्त किया था। इसके अलावा टीम ने बैंक और शेयर मार्केट मे निवेश की गई करोड़ों की राशि बरामद किया। राजसात की कार्रवाई को लेकर प्रकरण को सफेमा कोर्ट मुम्बई के हवाले किया गया। 4 फरवरी को सफेमा कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ(2) के तहत आर्डर जारी किया । साथ पुलिस कार्रवाई को उचित बताया।कोर्ट के फैसले के साथ ही पुलिस ने आरोपी की समस्त संपत्ति को राजसात कर लिया है।
सुच्चा सिंह की राजसात सम्पत्ति
1) नागपुर के मोदा मे कुल 04 व्यवसायिक दुकान, एक 60 डिस्मिल का प्लाट, प्लाट की कीमत करीब दो करोड़
2). जबलपुर मे कुल 4300 वर्गफीट मे निर्माणाधीन दो मंजिला मकान, निर्माणाधीन व्यवसायिक काम्पलेक्स कीमत एक करोड़।
3). बैंक और शेयर मार्केट मे निवेश करोड़ो रूपये।
आधा दर्जन से अलग अलग थानों में एफआईआर
पुलिस कप्तान ने जानकारी दिया कि सुच्चा सिंह ने ड्रग से कमाए रूपयों की हेराफरी करने को लेकर टिकरापारा स्थित मन्नू चौक में छाबड़ा कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्जी फर्म बनाया। सहयोगियों और परिवार वालो के खातो मे ड्रग की कमाई को वैध करने के लिए अपने खाते में ट्रांसफर करवाता था। सुच्चा सिंह इन पैसों से जमीन और दुकानो मे निवेश करता था। आरोपी संजीव कुमार छाबड़ा 2005 मे नशीली दवाईयों को अवैध तरिके से बेचने मे शामिल था। आरोपी के खिलाफ कोनी पुलिस ने 2007 मे नशीली इंजेक्शन मामले मे अपराध भी दर्ज किया। गिरफ्तार कर सुच्चा को जेल भी भेजा गया। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना तारबाहर, थाना कोनी, थाना सरकण्डा, थाना सिविल लाईन, थाना तखतपुर मे सप्लायरों के माध्यम से नशीली दवाई भेजकर व्यापार करने की शिकायत दर्ज है। इस तरह आरोपी के खिलाफ जिले में कुल 8 प्रकरण एनडीपीएस एक्ट के अपराध दर्ज है। लेकिन गिरप्तारी से बचने जिला छोड़कर फरार हो गया। अपने अवैध कारोबार को अन्य राज्यों से सप्लायर के माध्यम से करने लगा।
इन अपराधियों पर भी कार्रवाई
पुलिस कप्तान रजनेश ने बताया कि सुच्चा सिंह के अलावा सिविल लाईन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की आरोपी काजल कुर्रे और उसके पति अक्षय कुर्रे पर भी एनडीपीए का अपराध दर्ज किया। आरोपियों ने नशे की कमाई से सकरी में 1250 वर्गफीट जमीन खरीदा। पुलिस कार्रवाी में आरोपियों के खाते से करोड़ों रूपया बरामद किया गया। श्रृष्टि कुर्रे की एक्टीवा, स्वीफट कार और अक्षय कुर्रे के नाम से एक इयोन कार को जब्त किया गया। गोदावरी कुर्रे उर्फ गिन्नी कुर्रे से मिनीबस्ती जरहाभाठा से स्थित अचल सम्पत्ति बरामद किया गया । इसके अलावा नशीली इंजेक्शन बेचकर बनायी गयी 15 लाख की प्रापर्टी को पुलिस ने जब्त किया है। सभी के खिलाफ धारा 68 एफ के तहत कार्रवाई कर सफेमा कोर्ट से आदेश पर सम्पत्ति को राजसात किया गया है।
अब तक 19 प्रकरण में राजसात की कार्रवाई
रजनेश ने जानकारी दिया कि आरोपीयों की जब्त अवैध सम्पत्ति के अलावा अन्य सम्पत्तियों का पता लगाया जा रहा है। चारों मामलों में गहराई से जांच पड़ताल जारी है। साथ ही नशे के अभियान को और तेज किया जाएगा।उन्होने बताया कि नशे के खिलाफ जारी अब तक NDPS एक्ट के 19 प्रकरणों में पुलिस टीम दर्जनों वाहनों को राजसात किया है।पुलिस कप्तान ने सभी कार्रवाई में मिली सफलता श्रेय अपने जवानों और अधिकारियों को दिया है।