Railway।त्योहारों के इस खास मौसम में भारतीय रेलवे ने यात्रियों को सुगम और सुरक्षित सफर देने के लिए विशाल तैयारी की है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को रेलवे बोर्ड के वॉर रूम का दौरा किया और 24×7 काम कर रहे स्टाफ की सराहना करते हुए उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
रेलवे द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 1 से 19 अक्टूबर के बीच 3,960 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, जिसके माध्यम से 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया है।
रेलवे ने यात्री यातायात की समीक्षा करते हुए बताया कि इस साल त्योहारों के मौसम में पिछले साल के मुकाबले 4,287 ट्रेनें अधिक चलाई गई हैं।
स्पेशल ट्रेनों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी:
साल 2024 में इस अवधि में 7,724 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं।इस साल यह संख्या बढ़ाकर 12,011 कर दी गई है।
दिवाली और छठ पर्व के लिए रेलवे ने करीब 8,051 और स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है।
किस जोन में चलीं कितनी ट्रेनें:
यात्रियों के भारी भार को देखते हुए उत्तरी रेलवे ने 1,919, मध्य रेलवे ने 1,998 और पश्चिम रेलवे ने 1,501 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। इसके अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे (1,217 ट्रेनें) और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (1,217 ट्रेनें) जैसे अन्य जोनों ने भी अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया है।
यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था:
रेलवे ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर कई विशेष इंतजाम किए हैं, जिनमें विशेष होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ शौचालय और ट्रेन की समय-सारणी की जानकारी शामिल हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों का दौरा कर यात्रियों से सीधा संवाद किया और व्यवस्थाओं पर उनका फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि 12 लाख से अधिक रेलवे कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि यात्रियों को त्योहारों के इस खास समय में सुरक्षित, सुविधाजनक और परेशानी-मुक्त सफर मिल सके।
केवल दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों से ही 16 से 19 अक्टूबर के बीच 15.17 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो पिछले साल की तुलना में 1.51 लाख अधिक है।
