India News

CG Education News : छग टीचर्स एसोसिएशन ने चार सूत्रीय मांगों का मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Cg education News: सूरजपुर । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव तथा शिक्षा विभाग के सचिव केनाम पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह,प्रान्तीय महामंत्री रंजय सिंह प्रांतीय प्रचार सचिव अजय प्रताप सिंह की मौजूदगी में संयुक्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र शर्मा सौंपकर पहल करने की मांग की है।

इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है।उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक एल बी संवर्ग के मांगो के निराकरण हेतु बात रखी गई है ।

जिलाध्यक्ष भूपेश सिंह ने बताया है कि हमारी मांगों में 2012 के पूर्व सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा से मुक्त रखने की पहल न्यायालय में पुनर्विचार याचिका प्रस्तुत किए जाने, प्रथम नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन निर्धारित किएजाने, 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष अर्हकारी सेवा में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किए जाने तथा सभी पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों क्रमोन्नति,समयमान दिए जाने की मांग रखी है।

प्रमुख मांगों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 सितम्बर 2025 को पारित निर्णय पर आवश्यक पहल करने, पेंशननिर्धारण हेतु सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति तिथि से करने, दूसरे राज्य सरकारों के समान पेंशन नियम लागू करने, उच्च न्यायालय बिलासपुर में पारित क्रमोन्नति का जनरल आर्डर जारी करने की मांगें प्रमुख हैं।

इस दौरान चंद्रविजय सिंह, पीतांबर मरावी, अनिल चक्रधारी, घनश्याम सिंह, चंद्रदेव चक्रधारी, विजेंद्र साहू, राजेश्वर सिंह, मंजू टोप्पो, ईश्वर प्रताप सिंह, मूंज कुमार पात्रे, खेल साय सिंह,उमेश गुर्जर, रमेश जायसवाल, दोहन राम प्रजापति, खिलानंद सिंह, दुलेश्वर प्रताप सिंह, देवराम यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG ki Baat