Teacher News-शिक्षिका के रिलीव विवाद पर बीईओ से अभद्रता, प्रधान पाठक निलंबित

Teacher News-बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड में शिक्षिका के रिलीव विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। शासकीय प्राथमिक शाला मोहतरा के प्रधान पाठक सुशील साहू को विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अरविंद ध्रुव से कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज और धमकी देने के मामले में निलंबित कर दिया गया है।

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब कसडोल ब्लॉक के अमलीडीह स्कूल में पदस्थ शिक्षिका विनीता साहू का युक्तियुक्तकरण के तहत स्थानांतरण वीर नारायणपुर प्राथमिक शाला में किया गया।

Teacher News-आदेश के बावजूद उन्होंने नए स्कूल में जॉइनिंग नहीं दी और पुराने स्कूल से भी रिलीव नहीं लिया। इसी विवाद को लेकर 18 जुलाई को उनके पति और प्रधान पाठक सुशील साहू बीईओ कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से अभद्रता की।

घटना के दौरान सुशील साहू ने बीईओ अरविंद ध्रुव को गालियां दीं और धमकी तक दे डाली। इस पूरी घटना का वीडियो कार्यालय के एक कर्मचारी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ ने शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से की।

शिकायत के बाद दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। जांच रिपोर्ट में सुशील साहू के खिलाफ अनुशासनहीनता और अमर्यादित व्यवहार की पुष्टि हुई। इसके आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. संजय गुहे ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

निलंबन की अवधि में सुशील साहू का मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित बीईओ कार्यालय निर्धारित किया गया है, जहां से वे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करेंगे।

CG ki Baat