Chhattisgarh

CG News- जादू-टोना करने के शक में कर दी चाचा की हत्या ,गिरफ्तार

रामप्रसाद पाल रोज की तरह रविवार की शाम हनुमान मंदिर में पूजा पाठ के लिए निकले थे, तभी उनका भतीजा अजीत पाल वहां पहुंचा और हसिया से अपने चाचा के गले पर जोरदार वार कर दिया।घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने रामप्रसाद को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांजगीर-चांपा /जिले में जादू-टोना करने के शक में 65 वर्षीय चाचा की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के चांपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटा डबरी इलाके में रामप्रसाद पाल की हत्या के आरोप में अजीत पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि रामप्रसाद पाल रोज की तरह रविवार की शाम हनुमान मंदिर में पूजा पाठ के लिए निकले थे, तभी उनका भतीजा अजीत पाल वहां पहुंचा और हसिया से अपने चाचा के गले पर जोरदार वार कर दिया।घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने रामप्रसाद को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू की। बाद में पुलिस ने आरोपी अजीत पाल को हिरासत में ले लिया।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान अजीत ने कहा कि उसे शक था कि चाचा तंत्र–मंत्र करता था जिसकी वजह से उसका ढाबा नहीं चल रहा था और ग्राहक नहीं आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी अजीत पाल को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में इस्तेमाल हसिया जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button
CG ki Baat