
suzuki motorcycle price cut- त्योहारी सीजन से पहले बड़ा तोहफा: सुजुकी मोटरसाइकिल ने दाम घटाए, अब 18,000 तक सस्ते हुए टू-व्हीलर
सुजुकी की स्पोर्ट्स बाइक जिक्सर एसएफ 250 पर सबसे ज्यादा 18,024 रुपए की कीमत घटाई गई है। इसके अलावा वी-स्ट्रॉम एसएक्स की कीमत 17,982 रुपए, जिक्सर 250 की कीमत 16,525 रुपए और जिक्सर की कीमत 11,520 रुपए कम हो गई है। स्कूटर रेंज में भी ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा।
suzuki motorcycle price cut- दिल्ली। जीएसटी 2.0 सुधारों की घोषणा के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह 22 सितंबर से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 18,000 रुपए तक की कटौती कर रही है।
suzuki motorcycle price cut- कंपनी का कहना है कि सरकार द्वारा किए गए इस टैक्स सुधार का पूरा फायदा सीधे ग्राहकों को मिलेगा।
सुजुकी की स्पोर्ट्स बाइक जिक्सर एसएफ 250 पर सबसे ज्यादा 18,024 रुपए की कीमत घटाई गई है। इसके अलावा वी-स्ट्रॉम एसएक्स की कीमत 17,982 रुपए, जिक्सर 250 की कीमत 16,525 रुपए और जिक्सर की कीमत 11,520 रुपए कम हो गई है। स्कूटर रेंज में भी ग्राहकों को बड़ा फायदा मिलेगा।
suzuki motorcycle price cut- बर्गमैन स्ट्रीट एक्स अब 9,798 रुपए सस्ता हो गया है, जबकि बर्गमैन स्ट्रीट में 8,373 रुपए की कमी आई है। वहीं, एवेनिस और एक्सेस की कीमत क्रमशः 7,823 और 8,523 रुपए घटा दी गई है।
कंपनी ने कहा कि जीएसटी 2.0 सुधारों के चलते न सिर्फ टू-व्हीलर बल्कि स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज़ भी पहले से अधिक किफायती हो जाएंगे। इसका सीधा असर वाहन की खरीद और रखरखाव लागत पर पड़ेगा।
suzuki motorcycle price cut- दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी 2.0 लागू करते हुए 350 सीसी तक के सभी दोपहिया वाहनों और ऑटो कंपोनेंट्स पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया है। सरकार का कहना है कि इस कदम से युवाओं, ग्रामीण परिवारों और गिग वर्कर्स के लिए किफायती गतिशीलता सुनिश्चित होगी।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट, दीपक मुटरेजा ने कहा, “हम भारत सरकार के जीएसटी 2.0 सुधारों का स्वागत करते हैं। कस्टमर-फर्स्ट अप्रोच को ध्यान में रखते हुए हमने यह तय किया है कि इन सुधारों का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचे। इससे न केवल वाहन खरीदना आसान होगा, बल्कि मेंटेनेंस कॉस्ट भी घटेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि यह कदम त्योहारी सीजन से ठीक पहले ग्राहकों के उत्साह को बढ़ाएगा और बाजार में मांग को मजबूती से बढ़ावा देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि कीमतों में आई यह कमी सुजुकी के प्रोडक्ट रेंज को और अधिक आकर्षक बनाएगी और दोपहिया वाहन बाजार में नई रौनक लाएगी।