
अब WhatsApp पर भी दिखेंगे Ads: जानिए Status Ads फीचर कैसे करेगा काम और आपके यूज पर क्या होगा असर
WhatsApp Status Ads फीचर का काम करने का तरीका Instagram स्टोरी ऐड्स जैसा है। जब आप अपने किसी कॉन्टैक्ट का WhatsApp Status देखते हैं और अगला स्टेटस स्वाइप करते हैं, तो आपको कुछ समय बाद "Sponsored" टैग के साथ एक विज्ञापन दिखाई देगा।
WhatsApp अब सिर्फ एक चैटिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि अब यह Meta के लिए कमाई का नया जरिया बन चुका है। Instagram और Facebook की तरह अब WhatsApp पर भी Ads दिखना शुरू हो गए हैं।
कंपनी ने हाल ही में Status Ads नाम का एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी शुरुआत धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए की जा रही है। इसका सीधा असर यूजर एक्सपीरियंस पर पड़ेगा, हालांकि चैटिंग और प्राइवेसी अब भी पूरी तरह सुरक्षित है।
WhatsApp Status Ads फीचर का काम करने का तरीका Instagram स्टोरी ऐड्स जैसा है। जब आप अपने किसी कॉन्टैक्ट का WhatsApp Status देखते हैं और अगला स्टेटस स्वाइप करते हैं, तो आपको कुछ समय बाद “Sponsored” टैग के साथ एक विज्ञापन दिखाई देगा।
ये Sponsored Status Ads ब्रांड्स या कंपनियों की ओर से होंगे, जिन्हें Meta पब्लिश करेगा। हालांकि इन्हें आप बाकी स्टेटस की तरह ही स्वाइप करके स्किप कर सकते हैं।
इन Ads में आपको नए मोबाइल फोन, गैजेट्स, ई-कॉमर्स डिस्काउंट, फिल्मों या वेब सीरीज के ट्रेलर, ब्यूटी और फैशन ब्रांड्स के प्रमोशन, या फिर फूड प्रोडक्ट्स के ऐड्स देखने को मिल सकते हैं।
फिलहाल इन विज्ञापनों की शुरुआत वेरिफाइड ब्रांड्स और चैनल्स पर की गई है, लेकिन जल्द ही ये आम यूजर्स के स्टेटस व्यूज़ में भी दिखने लगेंगे।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या WhatsApp अब आपकी चैट पढ़ेगा? तो इसका जवाब है – नहीं। WhatsApp की चैट्स अब भी पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं। इसका मतलब है कि न Meta, न सरकार और न कोई तीसरा पक्ष आपकी चैट को पढ़ सकता है। Ads सिर्फ आपके स्टेटस देखने के पैटर्न, ऐप यूज और सामान्य डेटा के आधार पर दिखाए जाएंगे।
यूजर्स की एक और चिंता यह है कि क्या इन Status Ads को बंद किया जा सकता है? तो फिलहाल ऐसा कोई डायरेक्ट ऑप्शन मौजूद नहीं है। Meta की योजना है कि आने वाले समय में यह फीचर WhatsApp में पूरी तरह इंटीग्रेट हो जाएगा, यानी यह WhatsApp एक्सपीरियंस का स्थायी हिस्सा बन सकता है।
WhatsApp पर Status Ads की एंट्री साफ तौर पर दर्शाती है कि Meta अब इस पॉपुलर प्लेटफॉर्म को भी रेवन्यू जनरेशन के लिए पूरी तरह इस्तेमाल करने के मूड में है।