
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए नामांकन शुरू, योग्य शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
शिक्षकों के नामांकन की जांच के लिए जिलास्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।
भोपाल। मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की मेहनत को अब राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जाएगा।
केंद्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स और जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
राज्य स्तर पर जारी निर्देशों के मुताबिक जो शिक्षक इस सम्मान के लिए इच्छुक हैं, वे 13 जुलाई 2025 तक अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं।
इसके बाद 15 जुलाई तक अभिलेखों, ऑडियो और वीडियो फाइलों को पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि तय की गई है।
शिक्षकों के नामांकन की जांच के लिए जिलास्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे। समिति में जिले के डाइट प्राचार्य और कलेक्टर द्वारा नामांकित एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
राज्य स्तर पर चयन समिति का नेतृत्व स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव करेंगे, जिनके साथ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संचालक, लोक शिक्षण आयुक्त और केंद्र सरकार के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।
यह समिति विशेष श्रेणी सहित अधिकतम 6 शिक्षकों के नाम केंद्र सरकार के पोर्टल पर अनुशंसा के लिए भेज सकेगी।
चयन प्रक्रिया का टाइमटेबल भी निर्धारित किया गया है।
13 जुलाई 2025: नामांकन की अंतिम तिथि
15 जुलाई 2025: अभिलेख व सामग्री अपलोड की अंतिम तिथि
16 से 25 जुलाई 2025: जिला समिति द्वारा 3 नामों की अनुशंसा राज्य समिति को
26 जुलाई से 4 अगस्त 2025: राज्य समिति द्वारा 6 नामों की अंतिम अनुशंसा केंद्र सरकार को
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।