भारतीय रेलवे ने आरएसी टिकट वालों को बड़ा तोहफा दिया
भारतीय रेलवे ने आरएसी टिकट वालों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने RAC के नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के मुताबिक, अब रेलवे में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को एसी कोच में फुल बेडरोल की सुविधा दी जाएगी. पहले इस क्लास में टिकट करने वाले दो लोगों को मिलाकर बेडरोल दिया जाता
रेलवे के इस फैसले के बाद उन सभी यात्रियों को मदद मिलेगी, जो कि टिकट के लिए पैसा तो पूरा देते थे. मगर उनको आधी सीट ही मिलती थी.
रेलवे के नए नियम के मुताबिक आरएसी यात्रियों को पैकेट बंद बेडरोल मुहैया कराएगा, जिसमें यात्रियों को दो बेडशीट, एक कंबल, एक तकिया और तौलिया शामिल होगा.
अभी तक आरएसी टिकट वाले यात्रियों को साइड लोअर बर्थ की आधी सीट पर यात्रा करनी पड़ती थी. किसी दूसरे व्यक्ति के साथ में सीट शेयर करनी होती थी. लेकिन अब यात्रियों को पूरी एक सीट पूरे सेट के साथ मिलेगी।
आरएसी का फुल फॉर्म होता है. रिजर्वेशन Against कैंसिलेशन होता है. इसका मतलब यह होता है कि जो आरएसी के टिकट होते हैं वह तभी कंफर्म होंगे. जब सामने वाला व्यक्ति अपना टिकट कैंसिल कराएगा.
ऐसे आरएसी के तहत आपको दो बैठने भर की सीट दी जाती है. लेकिन अब नए नियम के मुताबिक आरएसी टिकट वाले यात्रियों को फुल सीट मिलेगी. ऐसे में आप न केवल सीट पर बैठ पाएंगे. बल्कि आराम से सो भी सकेंगे.
स्लीपर कोच में अभी केवल साइड लोअर बर्थ ही होती है, जिसमें सभी कोच में 7 सीटें आरएसी होती हैं, जिसमें 14 यात्री यात्रा कर पाते हैं. अगर RAC सीट वाला एक व्यक्ति अपना टिकट कैंसिल कराता है, तो सामने वाले को पूरी सीट मिल जाती है.