हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने वाली दो महिला समेत 5 गिरफ्तार
![हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने वाली दो महिला समेत 5 गिरफ्तार 1 Bank Holidays, शिक्षक , रोहित शर्मा, इंजीनियर सुसाइड केस, अनुकंपा नियुक्ति,ज्योतिरादित्य सिंधिया, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम,राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन, पीजी डॉक्टरों, Rajasthan News,आयुष्मान स्वास्थ्य योजना, रेलवे सुरक्षा बल,CG News, Israeli air strikes today,Swine Flu, Lateral Entry Controversy, Lateral Entry Recruitment Cancellation, MP Top News,CG News,Cabinet Decision 2024, ITR Filling Deadline,Liquor Case,](https://cgwall.com/wp-content/uploads/2024/07/news-update_cgwall_idnex_012812072024.jpg)
नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गैंग के मुखिया समेत 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 70,000 रुपए, 5 मोबाइल और एक क्रेटा गाड़ी बरामद हुई है। अब तक शातिर 24 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं और 25 से 30 लाख रुपए ऐंठ चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को थाना फेज-2 पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप कर लोगों से झूठे मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए लालू यादव, अंकित वाजपेयी और ललित को कृष्णा होटल से गिरफ्तार किया।
इसके अलावा दो महिलाओं अंजली बैंसला और सोनिया को बायो-डायवर्सिटी पार्क से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया है कि पीड़ित को सोशल मीडिया के जरिए झांसा दिया गया। पहले पीड़ित से बात कॉल पर बात हुई। इसके बाद शातिर लड़की ने 23 नवंबर को तिकोना पार्क में मुलाकात के लिए बुलाया।
पीड़ित गाड़ी लेकर मुलाकात के लिए गया तो इस दौरान उसकी दो लड़कियों से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान दोनों लड़कियों ने युवक से अभद्र व्यवहार करना शुरू किया और 5 लाख रुपए मांगे। ऐसा नहीं करने पर शोर मचाने की धमकी भी दी।
इस दौरान दो लड़के आए और पीड़ित की गाड़ी में बैठ गए और ब्लैकमेल करने लगे।
शातिरों ने पीड़ित से 2.40 लाख रुपए ऐंठ लिए और कॉल करके धमकाने लगे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लालू व अंजलि दोनों एक साथ लिव-इन में रहते हैं और गिरोह के मास्टरमाइंड भी हैं। गिरोह 24 लोगों को शिकार बना चुका है।
अब तक उन्होंने 25-30 लाख रुपए की उगाही की है। इस पैसों को आपस में बांटकर खर्च कर लिया गया है।