महिला को फोटो वायरल की धमकी दिया..शादी का बनाया दबाव..दो साल बार कोरिया से आरोपी हुआ गिरफ्तार

Editor
1 Min Read
बिलासपुर–सरकंडा थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम, फेसबुक में पीड़िता का फोटो वायरल कर बदनाम करने और धमकी देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी करीब दो साल से फरार चल रहा था। बैकुण्ठपुर निवासी आरोपी नियाज खान को कोरिया से गिरफ्तार किया गया है।
सरकन्डा थाना प्रभारी फैजूद होदा ने बताया कि 5 मई 2021 को पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बैकुण्ठपुर निवासी नियाज खान से करीब 3-4  सालों से जान पहचान है। दोनो के बीच मोबाईल से लगातार बातचीत होती थी। इसी बीच नियाज खान ने कई इन्टरनल फोटो, स्कीन शॉट के माध्यम से अपने पास रखा। आए दिन शादी करने के लिए दबाव बनाया..ऐसा नहीं करने पर बदनाम करने फोटो को फेसबुक, इंस्टाग्राम में वायरल करने की धमकी दिया।
पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आरोपी रकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। सायबर सेल के सहयोग और पुलिस कप्तान के आदेश पर टीम के साथ घेराबन्दी कर आरोपी नियाज खान को कोरिया से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close